careerएजुकेशनकैरियर

SHSB Bihar Recruitment 2022: हेल्थ विभाग में 4050 पदों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका कल, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

नई दिल्ली : राज्य स्वास्थ्य समिति , बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4050 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख कल यानी 3 मार्च 2022 है. ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी जो आवेदन करना चाहते हैं वो SHSB Bihar की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू है. वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc. (Nursing)/ कम्यूनिटी हेल्थ (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स पास होना चाहिए या कम्यूनिटी हेल्थ सर्टिफिकेट कोर्स के बाद जनरल नर्स और मिडवाइफरी (GNM) का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

SHSB Bihar Recruitment 2022 : वैकेंसी डिटेल

    • कुल – 4050 रिक्तियां
    • यूआर – 936
    • यूआर एफ – 499
    • एमबीसी – 556
    • एमबीसी (एफ) – 238
    • ईसा पूर्व – 276
    • ईसा पूर्व (एफ) – 143
    • अनुसूचित जाति – 692
    • एससी (एफ) – 214
    • एसटी – 24
    • एसटी (एफ) – 1 एल
    • डब्ल्यूबीसी – 104
    • ईडब्ल्यूएस – 250
    • ईडब्ल्यूएस एफ – 107

SHSB Bihar Recruitment 2022: एज क्राइटेरिया
यूआर और ईडब्ल्यूएस-42 वर्ष
बीसी/एमबीसी (एम एंड एफएफ) – 45 वर्ष
यूआर एफ/ईडब्ल्यूएस एफ – 45 वर्ष
एससी / एसटी (एम एंड एफ) – 47 वर्ष

SHSB Bihar Recruitment 2022 : आवेदन शुल्क
यूआर, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस – रु. 500/-
बिहार अधिवास और महिला और दिव्य निकाय के एससी / एसटी – रु. 250/-

SHSB Bihar Recruitment 2022 : सैलरी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार के अनुमोदन के अधीन 25,000/- प्रति माह मानदेय प्लस परफॉर्मेंस आधारित प्रोत्साहन 15,000/- प्रति माह दिया जाएगा.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button