अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

नशे के खिलाफ संकल्प अभियान के तहत गांजा कारोबारी पर दुर्ग पुलिस की कार्यवाही

दुर्ग । जिले में नषे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा नषे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाष नायक, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) हरीष पाटिल (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेष नेताम व थाना प्रभारी खुर्सीपार अंबर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना खुर्षीपार की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, नषे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला बी भवानी पति स्व. कुमार राव उम्र 40 साल निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार जो एन.ए.व्ही रोड में कैरी बैग में ंगांजा रखकर बेचने के फिराक में खड़ी है की सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये हुलियानुसार महिला को पकड़ा गया जो पूछताछ में अपना नाम बी भवानी बतायी।

जिसके पास रखे कैरी बैग की तलाषी लेने पर 02 कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा आरोपिया के कब्जे से कुल 02 कि.ग्रां कीमती तकरीबन 12 हजार रूपये की मषरूका जप्त एवं नगदी 5,00/- जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना खुर्सीपार से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से प्र.आर. सगीर खान, आरक्षक रिंकु सोनी, अजय गहलोत, राकेष अन्ना, भावेष पटेल एवं थाना खुर्सीपार उनि सौमित्र भोई आरक्षक झुमुक सिन्हा, पंकज सिंह से की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपिया का नाम –

01. बी भवानी पति स्व. कुमार राव उम्र 40 साल निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार, थाना खुर्सीपार, जिला दुर्ग (छ.ग.)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button