दुुर्ग:- पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, सुश्री ऋचा मिश्रा द्वारा दुर्ग भिलाई के प्रमुखों मार्ग जिस पर घनी आबादी के साथ भारी वाहनों का भी आवागमन रहता है ऐसे प्रमुख मार्गो का उस क्षेत्र के ट्रांसपोर्टरों के साथ स्थल निरीक्षण किया गया जिससे और ट्रांसपोर्टरों को भारी वाहन के संचालन हेतु प्रमुख निर्देश दिए गए साथ ही उस क्षेत्र के यातायात जोन प्रभारी को भी संबंधित निगम के साथ अतिक्रमण हटाने कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
दुर्ग के महाराजा चौक से बोरसी की ओर जाने वाले मार्ग में वाहनों का दबाव अत्यधिक होने एवं सडक की चौडाई कम होने के कारण भारी वाहनों का प्रातः 6 बजे से रात्रि 11बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया जिस पर ट्रांसपोर्टरो द्वारा भी अपनी सहमति दी गई। उक्त मार्ग के प्रतिबंधित होन पर वैकल्पिक मार्ग हनोदा चंदखुरी पुलगांव मार्ग का प्रयोग करने बताया गया।
इसी प्रकार राजेन्द्र पार्क चौक से ग्रीन चौक तक बीच में डिवाईडर की कमी होना पाया गया जिससे संबंधित विभाग को पत्राचार किया गया यातायात जोन प्रभारी दुर्ग को निगम के साथ मिलकर इस मार्ग के व्यापारियों को सामग्री आगे बाहर न निकालने समझाईस देने बताया गया और सडक पर वाहन खडे होने पाये जाने से नो पार्किग की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
भिलाई क्षेत्र के झरोखा पैलेसे से जुनवानी तक अतिक्रमण हटाने एवं बीच बीच में नो पार्किग में खडी वाहनांे पर कार्यवाही करने निर्देश दिये गये एवं धमधा नाका से आरोग्यम हास्पिटल की ओर एक नये सर्विस रोड निर्माण हेतु बाफना टोल प्लाजा प्रबंधक से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने बताया गया जामुल बोगदा पुलिया के पास सडक पर खडे भारी वाहनों पर नो पार्किग की कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सुश्री ऋचा मिश्रा के साथ निरीक्षक यशकरण धु्रर्वे, यातायात के अधिकारी कर्मचारी एवं ट्रांसपोर्टर सुरेन्द्र शर्मा, सोहन जैन, संजय अग्रवाल, मंटू अग्रवालन, विमल पवार, सोनू पाण्डेय, राकेश, एस.चौहान उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे