छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एवं रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत का जश्न मनाया गया

रायपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एवं रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजय प्राप्त होने पर आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत उतई मंडल के बाजार चौक, उतई में उत्साह और जोश के साथ जीत का भव्य जश्न मनाया। इस अवसर पर सभी देवतुल्य जनता, समर्पित कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह जीत भाजपा की जनहितैषी नीतियों और जनता के अडिग विश्वास का प्रतिफल है।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर,जिला मंत्री रोहित साहू मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा जी, महामंत्री सोनू राजपूत भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु फलेंद्र सिंह राजपूत , सतीश चंद्राकर , हरीश यादव , लक्ष्मीनारायण साहू , खुबिलाल साहू , सोहन रिगरी , डिकेश वर्मा , रूपेश पारख जी, नरेंद्र साहू करण सेन , चिंटू सिन्हा , पार्षद भीमसेन सिन्हा , चंदू देवांगन , हरीश यादव जी, लकेश देवांगन , हुबलाल चंद्राकर , नीलम गढ़े , घनश्याम चंद्राकर , बिमला कंमड़े जी, संगीत रजक , लता सोनवानी , वैभव देवांगन , सुनती वर्मा , सुश्री ममता चंद्राकर जी, शीतल रात्रे , भीष्म देवांगन , दुर्गा सेन , दनेश्वरी देशमुख जी, राजूलाल साहू , मंशा भारती , लुकेश्वरी साहू , गिरिश शर्मा एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button