छत्तीसगढ़दुर्ग

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दुर्ग भिलाई के प्रमुख मैरिज पैलेस के संचालक का लिया गया बैठक

दुर्ग । पुलिस अधीक्षक दुर्ग, जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्ग दर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतानंद विध्यराज के द्वारा दुर्ग भिलाई के प्रमुख मैरेज पैलेस वालो की आज दिनांक को यातायात कार्यालय नेहरू नगर में बैठक लेकर किसी आयोजन के दौरान होने वाले भीड एवं पार्किग की समस्या को देखते हुए चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दुर्ग भिलाई के प्रमुख मैरिज पैलेस के संचालक का लिया गया बैठक

जिसमें किसी अधिक भीड वाले आयोजन के पहले यातायात पुलिस एवं संबंधित थाना को सूचना अवश्य देवें पार्किग स्थल से लेकर मार्ग में पर्याप्त संख्या में सेफ्टी जैकेट एवं बैटन लाईट के साथ सिक्यूरिटी गार्ड अवश्य लगाये ,वाहनों की पार्किग निश्चित पार्किग स्थल पर ही कराये, छमता से अधिक वाहनो का परमिशन ना दे।

आज की इस बैठक में जलाराम वाटिका से मुकेश, आदित्य, आनंद मंलगल होटस पलास जैन, सोनू भाटिया, अभिनंदन पैलेस, अजय जैन, झरोखा पैलेस से प्रतीक खिचरिया प्रदिप्ती शर्मा सुपेला इंडियन काफी हाउस से सीपी महानंद, होटल इम्पिरियल के प्रबंधक उपस्थित रहें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button