दुर्ग: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसामा में विधायक ललित चन्द्राकर व ग्रामीण जनो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनी । जिसमे पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात रेडियो कार्यक्रम भले ही कुछ महीनों के लिए बंद हो गया हो लेकिन मन की बात की भावना देश, समाज के लिए किया गया काम, हर दिन किया गया, अच्छा काम, निस्वार्थ भाव से किया गया काम जिसमें एक समाज पर सकारात्मक प्रभाव निरंतर जारी रहा।
देशवासियों को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना अटूट विश्वास दोहराया, पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी मां के कर्ज को कभी चुका नहीं सकते हैं मां हर किसी के जीवन में अहम होती हैं इसलिए हम इस बार शुरुआत करें अपनी मां के नाम पेड़ लगाए, मैं अपने देशवासियों से अपील करता हूं कि हर देशवासी अपनी मां के नाम पेड़ लगाकर धरती मां की रक्षा करें ।
पीएम मोदी ने आगे कहा आगामी ओलंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही भारतीय दल से मिलने वाला हूं l आप भी अपने तरीके से भारतीय टीम को शुभकामनाएं संदेश दीजिए आपकी उम्मीदें रंग लाएगी और हम फिर भी लगातार आगे रहेंगे इसके अलावा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बधाइयां रोहित शर्मा की कप्तानी मिट्टी में इंडिया ने इतिहास रच दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा तुर्कमेनिस्तान में इस साल मई में अपने राष्ट्रीय कवि की 300वी जयंती मनाई गई इस मौके पर तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति ने दुनिया के 24 मशहूर कवियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया इनमें से एक प्रतिमा गुरु देव रविन्द्रनाथ टैगोर की थी l
यह गुरुदेव का सम्मान है भारत का सम्मान है जून के महीने में दो कैरीबियाई देशों सूरीनाम और सेट विसेंट और ग्रेंडाइंश ने 5 जून को पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी भारतीय विरासत का जश्न मनाया l हर साल भारतीय आगमन दिवस और प्रवासी दिवस के रूप में यहां हिंदी के साथ भोजपुरी की व्यापक रूप से बोली जाती है यह दर्शाता है कि हमारी संस्कृति दुनिया भर में प्रसिद्धि पा रही हैं l निषदेह हम सभी गौरवान्वित है
इसी अवसर पर विधायक महोदय द्वारा ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया तथा दुकानदारों को गिला कचरा डिब्बा वितरण किया एवं देहदान करनेवाले पति – पत्नी को ससम्मान किया गया मिथलेश यादव, सुनीता यादव, इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत, युवा मोर्चा महामंत्री डीलेश साहू, अध्यक्ष प्रवीण यदु,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष शुभम वर्मा, लेखूदास सरपंच गीता महानंद, राजेन्द्र साहू, हेमूदास साहू, रामदास साहू, लुकेश, उमेन्द्र, दिवस, तेशुराम, पूर्णिमा, बुधारपाल, रेखराम, गोहाराम, आशीष, रोशन, मानसिंह, किरण ठाकुर, नीलेश्वरी, सुनीता, मिथलेश, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे l
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे