छत्तीसगढ़ : डीएमएफ निधि अन्तर्गत चिकित्सालय पदों के लिए संविदा भर्ती…
दन्तेवाड़ा / जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय दन्तेवाड़ा के स्वीकृत पद के विरूद्ध एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व में सृजित चिकित्सा विशेषज्ञों के विभिन्न पदों पर कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के अनुमोदन उपरान्त जिला चिकित्सालय दन्तेवाड़ा
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा हेतु 05 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं 06 चिकित्सा अधिकारियों के पदों को संविदा (डी.एम.एफ.) के अन्तर्गत पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिये संक्षिप्त विज्ञप्ति (वर्चुवल इन्टरव्यू) के माध्यम से चयन किया जाना है। फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजिस्ट (एमडी),
बाल चिकित्सा (एमडी),त्वचा विशेषज्ञ (एमडी),मनोरोग (एमडी) के एक-एक पदों के लिए एवं चिकित्सा अधिकारी (एमबीबीएस) 6 पदों के लिए भर्ती की जानी है। समस्त पदों के भर्ती हेतु 17 जून 2022 से प्रत्यके शुक्रवार सांय 4 बजे से वर्चुवल इंटरव्यू किया जाना है। अभ्यर्थी https://forms.gle/ecASsbqF3PPciLAaA इस लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता संबंधी विवरण (Resume) अपलोड कर सकते है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
https://jantakikalam.com