अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

अवैध खर्च एवं अव्याशी के लिए चोरी एवं हत्या के प्रयास के मामलें का खुलासा….

दुर्ग। दिनांक 13/01/2025 को प्रार्थी नोहर दास कुर्रे, ग्राम तरकोरी, थाना धमधा ने थाना बेरला, जिला बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2025 के दोपहर करीबन 01 से 02 बजे के मध्य अज्ञात 03 व्यक्ति मेरे घर में घुस कर चोरी कर रहे थे उसी समय मेरी माँ घर पर आ गई चोरो के द्वारा मेरी माँ के सिर पर मारकर भाग गये जिससे उसके सर पर गंभीर चोट लगी है।

रिपोर्ट पर थाना बेरला में अप. क्रमांक 0/2025, धारा 331, 109, 3(5) बीएनएस कायम कर घटना स्थल थाना धमषा, जिला दुर्ग का होने से तत्काल थाना धमधा को सूचित किया गया असल कायमी हेतु मामला थाना धमधा को ट्रान्सफर किया गया जिस पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 05/2025, धारा 331, 109, 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुये थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक झा, (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक (काईम) हेम प्रकाश नायक (रापुसे), पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमचा, संजय पुंढीर (रापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक युवराज साहू एवं थमधा बीट प्रभारी सउनि गुप्तेश्वर यादव एसीसीयू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर सूचना संकलन में लगाया गया।

गठित विशेष टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल ग्राम तरकोरी पहुँच कर घटना स्थल का मौका मुवायना किया गया एवं घर के अन्य लोगों से घटना के संदर्भ में पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर प्रार्थी के लड़के ने बातया की मेरे पिता जी काम करने बाहर गये थे में गाँव के मुहल्ले में बैठा था मेरी दादी घर में ताला बंद करके बगल घर में गई थी।

तभी दोपहर के समय मेरे घर से आवाज आई जिसको सुनकर मेरी दादी घर पर आई मेरे दादी को देखकर अज्ञात चोरों ने उसके सिर पर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिये और भाग गये। टीम के द्वारा तत्काल त्रिनयन एप्प की मदद लेते हुये घटना स्थल के आस-पास एवं घटना स्थल के पास जाने वाले रास्तों के 150 सीसीटीवी के घटना दिनांक का फूटेज का अवलोकन किया गया ।

अवलोकन के दौरान 03 संदिग्ध लडके मोटर सायकल में घटना स्थल के तरफ जाते दिखाई दिये उक्त मोटर सायकल का फूटेज के माध्यम से घमथा तक पीछा किया गया धमधा के बाद मोटर सायकल दिखाई नहीं देने पर सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिया एवं मोटर सायकल के पतासाजी के लिए क्षेत्र में मुखबीर लगाया गया एवं तकनीकी मद्द लिया गया एवं क्षेत्र के पुराने चोर बदमाशों का पता तलाश किया गया आसपास के 30 से 40 गाँव में कोटवार के माध्यम से फूटेज को दिखाया गया तभी पतासाजी के दौरान फूटेज का हुलिया एक विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक से मिलान होना पाया गया।

जिस पर संदेही विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को पकडा गया एवं घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उपरोक्त घटना को अपने साथी दीनदयाल वर्मा ग्राम बिजेतला एवं एक अन्य विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

संदेही विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक के बताये जाने पर घटना के अन्य दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जो तीनों मिलकर थाना धमधा क्षेत्र में ग्राम तरकोरी, ग्राम राहटादाह में घर चोरी एवं थाना बोरी चौकी लिटिया सेमरिया क्षेत्र से दिनांक 04.01.2025 को ग्राम लिटिया संत बाबा का मेला लगा था जहाँ से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये।

आरोपियों के निशानदेही पर आरोपियों के कब्जे से 10 ग्राम सोना एवं 900 ग्राम चांदी, एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल, नगदी 52000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीडी डिलक्स जुमला कीमती 2 लाख 65 हजार रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही संबंधित थानों से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. प्रदीप सिंह, धनंजय वर्मा, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक कोमल सिंह, फारूक खान, तिलेश्वर राठौर, विक्रांत यदु, सनत भारती, जी रवि, बालमुकुन्द साहू, नरेन्द्र सहारें, खुर्रम बक्श, शौकत हयात खान एवं थाना धमधा उप निरीक्षक श्रीराम पेन्ड्रो, प्र.आर. उत्तम सोनी, आर. विमल साहू, अरूण चौहान, अलाउद्दीन शेख, प्रशांत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :-

दीनदयाल वर्मा पिता लेख राम वर्मा, उम्र 19 वर्ष, साकिन ग्राम ग्राम बिजेतला, थाना घुमका, जिला राजनांदगाँव (छ.ग.) एवं 02 विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button