अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग पुलिस की ब्राउन शुगर की सबसे बड़ी कार्यवाही…

दुर्ग / जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम यलाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर अभिषेक झ तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महोदय अक्षय प्रमोद सावदा प्रशि. के दिशा निर्देश मैं थाना पदमनाभपुर पुलिस को दिनाँक 14.04.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि चंदा ठाकुर निवासी नागपुर महाराष्ट्र के अपने दामाद मनोज राहंगडाले व ड्राईवर यासीन शेख के साथ दुर्ग शहर आकर अवैध रूप से लाभ अर्जित करने एवं नवजवानो के शरीर में जहर घोलने का काम करते हुए ग्रीन चौक निवासी प्रेम ठाकुर को ब्राउन शुगर की पुडिया बेच रहे है।

सूचना प्राप्त कर आरोपी द्वारा साक्ष्य मिटाने एवं फरार होने की प्रबल संभावना पर थाना पद्मनाभपुर स्टाफ मौका स्थल केंद्रीय जेल दुर्ग केन्टीन के पास रवाना हुआ। मौका स्थान पर पहुँचकर मुखबिर की निशादेही पर घेराबंदी कर केन्द्रीय जेल दुर्ग, केन्टीन के पास खड़े हुए आरोपियान एक महिला एवं तीन व्यक्तियों को पकडा गया जो पूछताछ में अपना नाम

1. चंदा फ्रीप ठाकुर पति स्व० प्रदीप ठाकुर, उम्र 60 वर्ष, पता इतवारी रेल्वे स्टेशन, शाद अस्पताल के पास नागपुर, शांतिनगर रोड़, थाना शांतिनगर, जिला नागपुर, (महाराष्ट्र)

2. मनोज राहंगडाले पिता बिसराम राहंगडाले, उम्र-36 वर्ष, पता इतवारी रेल्वें स्टेशन, शाव अस्पताल के पास नागपुर, शांतिनगर रोड़, थाना शांतिनगर, जिला नागपुर, (महाराष्ट्र)

3. यासीन शेख पिता नजीब शेख, उम्र-36 वर्ष, सा० कलमना बस्ती, प्रतिमा लॉन के पास, भवानी आटा चक्की के पास, चित्रशाला नगर थाना कलमना, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)

4. प्रेम ठाकुर पिता विजय ठाकुर, जाति गौड़, उम्र-25 वर्ष, पता स्टेशन रोड़ ओवर ब्रिज के नीचे, ग्रीन चौक, रेशमा घोड़ी सॉज की दुकान, थाना मोहननगर, जिला दुर्ग, (छ०ग०) का होना बताए।

आरोपियान की तलाशी लेने पर इनके कब्जे से अलग-अलग कुल 235 नग नीला व सफेद कागज में लपेटे हुए मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की पुड़िया जिसका अंतराष्ट्रीय मूल्य 05 लाख तथा बिक्री की नगदी रकम 25000/- रूपये व चार नग अलग-अलग कम्पनी के मोबाईल, 01 मेहरून कलर की फियेट कार क्रमांक एमएच/49/यु/0994 को जप्त किया गया है।

बाद आरोपी से नशीला मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखने व लाने के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि करीब एक सप्ताह पहले नागपुर (महाराष्ट्र) रेलवे स्टेशन के पास गली में एक बेनाम व्यक्ति से 150 रूपये प्रति पुडिया के हिसाब से कुल 235 नग पुडिया ब्राउन शुगर खरीदा था जिसे दुर्ग शहर में लाकर केन्द्रीय जेल दुर्ग केन्टीन के पास 250 रूपये प्रति पुडिया के हिसाब से बेच रहा था जिसमें 100 पुडिया बेच दिया था जिसकी विकी नगदी रकम 25000 रूपये एवं शेष 135 पुडिया ब्राउन शुगर में से 56 पुडिया

आरोपिया चंदा ठाकुर के कब्जे से, 40 पुडिया मनोज राहंगडाले के कब्जे से, तथा 39 पुडिया आरोपी यासिन शेख के कब्जे से बरामद किया गया है। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से समय सदर पर गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में प्रशि. (भा.पु.से.) अक्षय प्रमोद सावद्रा थाना प्रभारी पदमनामपुर, सउनि गंगाप्रसाद श्रीवास, हमराह प्रआर 446 आनंद तिवारी, प्रआर 1544 जावेद खान, प्रआर 1494 मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक 1552 किशोर सोनी, आरक्षक 1785 गौर सिंह राजपुत एवं आर. 1546 कमलोश यादव, आरक्षक 1362 प्यारेलाल साहू, आरक्षक 21 पूरन सार्क, आरक्षक 343 जमालुद्धीन खान, आरक्षक 75 दुर्गेश यादव, महिला आरक्षक खगेश्वरी साहू क0 462, उमा डाली यदु 60 670, की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button