दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत रिसाली मंडल ,उतई मंडल द्वारा आयोजित संगठनात्मक चुनाव पर्व के तहत शक्ति केंद्र के चुनाव अधिकारियों और सहयोगियों की बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ। इस बैठक में चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा की, और “सबका साथ, सबका विकास” की भावना से प्रेरित होकर हम आगे बढ़ने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कहा भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें भाजपा में संगठन चुनावों की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता राष्ट्रवाद के उद्देश्य को लेकर निरंतर समर्पित भाव से पार्टी कार्य कर रहा है। संगठनात्मक चुनाव के तहत सबसे पहले बूथ इकाइयों, शक्ति केंद्रों के गठन होगा।
प्रखर राष्ट्रीय नेतृत्व की भांति बूथ स्तर पर भी सशक्त नेतृत्व करने वाले कार्यकर्ता चयनित हो। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करवाने का आह्वान किया। चंद्राकर जी ने कहा केवल भाजपा ही एकमात्र संगठन है जिसमें संगठनामक चुनाव को लेकर लोकतांत्रिक व्यवस्था है।
इसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ, हर गांव-मोहल्ले में संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। चंद्राकर जी ने कहा कि जो लोग निष्क्रिय हैं उनके बदले में सांगठनिक कार्यों में अभिरुचि दिखाने वाले कार्यकर्ताओं को अवसर देना चाहिए। मन की बात, बूथ कमेटी से लेकर सोशल मीडिया पर भी संगठन के कार्यों का प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज के बारे में और उनकी योजनाओं के बारे में घर-घर बताने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष सुनील साहू , रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे , महामंत्री राजू जंघेल , दशरथ साहू , मंडल मंत्री अजीत चौधरी , अनुपम साहू , पार्षद धर्मेंद्र भगत टीकम साहू जी, भूपेंद्र दास बॉबी जी, निरंजन जैन , उपेंद्र रिग्री , तमेश साहू रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे महामंत्री राजू जंघेल, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, अनुपम साहू अजीत चौधरी, आसपुरण पुनम सिंह सहपहा, नोहर साहू, विनय जैन मोनू चौधरी राहुल देवांगन संजय कुमार वर्मा हिरेन्द्र कुमार,जिला मंत्री रोहित साहू उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा महामंत्री सोनू राजपूत भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण यदु फलेंद्र सिंह राजपूत रूपेश पारख सतीश चंद्राकर चंदू देवांगन दानेश्वरी देशमुख हरीश यादव लक्ष्मीनाराय साहू हूबी लाल सोहन रिगरी डीकेश वर्मा नरेन्द्र साहू कारण सेन चिंटू सिंहा भीमसेन सिन्हा, हरीश यादव लोकेश देवांगन,हुबलाल चंद्राकर,नीलम गड़े, धनश्याम चंद्राकर बिमला कांमडे संगीता रजक, लता सोनवानी, वैभव देवांगन,सुनती वर्मा, ममता चंद्राकर शीलता रातें भीष्म देवांगन, दुर्गा सेन राजूलाल साहू मंशा भारती लुकेश्वरी साहू गिरिश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे