अपराधछत्तीसगढ़

चाकु से वार कर हत्या करने वाले 13 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

दुर्ग / दिनांक 13.08.2024 को प्रार्थी वेदराम बंदे निवासी खेलू किराना दुकान के पास, वार्ड नंबर-50 बोरसी, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.08.2024 के रात्रि करीबन 11:10 बजे इसका नतीजा मृतक शुमन बंदे पिता स्व० रविन्द्र बंदे, उम्र-19 वर्ष, रेल्वें फाटक बोरसीनांठा रोड़ किनारे खड़ा था जहां आरोपीगण अमन भट्ठ व ओम ठाकुर के साथ वाद विवाद होने पर अमन भट्ठ व ओम ठाकुर ने अपने दोस्त रवि यादव एवं ओमप्रकाश देवांगन उर्फ पप्पी, मूरली यादव, रितेन्द्र यादव उर्फ दादू, हरिश मुगरी, दिनेश यादव, साहील यादव को जाकर बताया और रविश यादव उर्फ रवि के द्वारा सभी दोस्तों के साथ शुभम बंदे की हत्या करने की योजना बनाकर चाकू, व बोस का डंडा लेकर रेल्वें फाटक बोरसीभांठा के पास पहुंचकर, शुभम बंदे के साथ एक राय होकर मारपीट किये जिससे शुभम बंदे को गंभीर चोटें आने पर ईलाज हेतु बी०एम० शॉह अस्पताल सुपेला भिलाई लेकर गये ।

जहां मृत्यु हो गई। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा (रा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, चिराग जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी की गई।

जो आरोपी रविश यादव उर्फ रवि से घटना के संबंध में पुछताछ कर प्रकरण के अन्य 07 आरोपियों एवं 05 विधि से संघर्षरत का बालकों की पहचान कर अभिरक्षा में लेकर समक्ष गवाहन मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो सभी ने अपराध घटित करना स्वीकार किये एवं आरोपियों एवं विधि से संघर्षरत बालकों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से बलवा कारित करते हुये मृतक की हत्या करने से आरोपीयों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम व पता

  1. रविश यादव उर्फ रवि पिता स्व० संतोष यादव, उम्र-21 वर्ष, सा०- सुभाष चौक बोरसी, वार्ड 51, गौठान के पास, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०)

2. साहील यादव पिता पवन यादव, उम्र-19 वर्ष, सा० आजाद चौक बोरसी, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०)

3. रितेन्द्र यादव उर्फ दादू पिता श्याम यादव, उम्र 18 वर्ष, सा०-सुभाष चौक, दैहान के पास बोरसी, थाना पदमनानपुर, जिला दुर्ग, (छ०१०),9303063880

4. मुरली यादव पिता राधे यादव, उम्र 21 वर्ष, सा० वृन्दानगर बोरसी, वार्ड 51. थाना पदमनानपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०), 8305788577

5. हरिश मुगरी पिता मन्टू मुगरी, उम्र-19 वर्ष, सा०-गैलेक्सी हाईट्स, अटल आवास एस-ब्लॉक, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ००),

6. अमन भट्ठ पिता मोहन भट्ट, उम्र 23 वर्ष, सा० वृन्दानगर बोरसी, थाना पदमनागपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०)

7. ओम ठाकुर पिता दिलीप ठाकुर, उम्र 22 वर्ष, सा० वृन्दानगर बोरसी, जोहन दुकान के पास, धाना पदमनानपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०) . दिनेश यादव पिता नीलेश यादव, उम्र 20 वर्ष, सा०-सुभाष चौक,

8. बोरसी, दैहान के पास, थाना पदमनाभपुर, जिला दुर्ग, (छ०ग०) एवं अन्य 05 विधि से संषर्धरत बालक

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button