छत्तीसगढ़दुर्ग

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की टीम भी प्रचार करने के लिए उतरी

- भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उप नेता प्रतिपक्ष ने संभाला मोर्चा

भिलाई। मिशन-2023 का संकल्प मैंने 2018 में ही ले लिया था। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने की जिद हमने कर ली है। हम उसी दिन से काम में लग गए हैं। मैं टीम से आह्वान करता हूं भिलाईनगर विधानसभा के प्रत्याशी प्रेमप्रकाश पांडेय जी के लिए मेहनत करनी है। इसमें किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़नी है। ये बातें भिलाई निगम के वार्ड-44 लक्ष्मीनारण वार्ड से पार्षद व निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने खुर्सीपार के लोगों को संबोधित करते हुए कही। दया सिंह अपनी टीम के साथ ग्राउंड में उतर गए हैं। उन्होंने शुरुआत अपने घर यानि कि अपने लक्ष्मीनारायण वार्ड 44से की है।

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की टीम भी प्रचार करने के लिए उतरी

ग्राउंड में प्रेमप्रकाश पांडेय के लिए कहा कि, पांडेय जी विजनमैन है। उनके पास भिलाई को संवारने और संरक्षित करने के लिए विजन है। लेकिन युवा विधायक के पास सेल्फी लेने से फुर्सत नहीं मिल रही है। विकास के नाम पर क्षेत्र में कुछ भी नहीं हुआ है। जो काम पांडेय जी ने स्वीकृत कराया था, उसका फीता ये कांग्रेसी काट रहे हैं।
दया सिंह ने अपनी टीम से कह दिया है कि सभी जीतोड़ मेहनत करें। इस बार कोई चूक नहीं होनी चाहिए। भिलाई नगर वैशाली नगर सहित छत्तीसगढ़ की सभी सीटों में कमल खिलेगा और छत्तीसगढ़ मे भाजपा की सरकार बनेगी l जय भाजपा तय भाजपा

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button