Crime

सास-बहू ने डॉक्टर के साथ बनाया अश्लील VIDEO, पड़ोसी डॉक्टर ने ही रची हनी ट्रैप की साजिश; ऐंठे रुपए

मुरैना / मुरैना‎ के सुमावली में बुजुर्ग डॉक्टर RMP (Registerd Medical Practitioner) का उसके‎ ही पड़ोस के RMP डॉक्टर ने‎ अपनी रिश्तेदार की मदद से‎ अश्लील VIDEO बनवाया।

इस‎ काम में वृद्ध महिला ने अपने बेटे-बहू‎ की मदद ली। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर, महिला, उसके बेटे-बहू और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर से आरोपी 1 लाख रुपए ऐंठ चुके हैं,

जब उन्होंने 3 लाख की‎ डिमांड और की तब परेशान डॉक्टर ने‎ 24 मई को सिविल लाइन थाने में‎ शिकायत दर्ज कराई। मुरैना शहर के रामनगर निवासी डॉ. रमेश पांडेय सुमावली में क्लीनिक चलाते हैं।

पड़ोस में ही बड़ापुरा महटोली गांव का भूरा उर्फ लायक सिंह कुशवाह का भी बजरंग क्लीनिक है। डॉ. रमेश का लंबे समय से यहां क्लीनिक है,

इसीलिए उनकी क्लीनिक खूब चलती है। डॉ. भूरा ने उनकी क्लीनिक बंद करवाने के लिए अपहरण और फिर हनी ट्रैप की साजिश रची।

ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

16 मई‎ को डॉ. भूरा ने डॉ. पांडेय का मोबाइल‎ फोन यह कहकर मांगा कि एक रिश्तेदार‎ से बात करनी है। इसी दिन शाम 5 बजे‎ उनके मोबाइल पर एक महिला‎ ने कॉल करके अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं।

उन्होंने फोन कट कर दिया। 18 मई को उन्होंने‎ क्लीनिक बंद की और चचेरे भाई की‎ बेटी की शादी में शामिल होने बाइक से निकले। महाराजपुरा नहर के पास दो‎ युवकों ने कट्‌टा अड़ा‎ दिया

और उन्हें वांसी‎ नहर की पुलिया पर ले गए। उनकी अंगूठी छीन ली। फिर‎ जौरी गांव में नरुआ के पास स्थिति‎ एक सूने मकान में ले गए।‎

कमरे में ले जाकर बनाया अश्लील VIDEO

संतोष कुशवाह और मोनू कुशवाह नाम के‎ दोनों युवक डॉक्टर को जौरी गांव में नरुआ‎ के पास स्थित खाली मकान में ले गए। यहां‎ वृद्ध महिला और उसकी बहू पहले से थी।

उन्होंने डॉक्टर के कपड़े उतारकर महिलाओं के साथ अश्लील VIDEO बनाए। आरोपियों ने डॉक्टर को धमकाया कि‎ इस VIDEO से हम तुम्हें बदनाम कर देंगे।‎

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button