छत्तीसगढ़दुर्गराजनीति

देशहित की भावना से मतदान करने जनता में उत्साह…

दुर्ग। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। शहर विधायक गजेंद्र यादव संग कातुलबोर्ड शिव मंदिर से जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत हुई जो सिंधिया नगर, आदित्य नगर, जवाहर नगर, सिकोला फाटक, दीपक नगर, सिंधी कॉलोनी, पुलिस लाइन होते हुए आगे बढ़ी। देशहित की भावना से मतदान करने उत्साहित जनता ने सांसद प्रत्याशी विजय बघेल का चौक चौराहो पर आरती उतारी और फूल मालाओ से स्वागत कर कमल फूल छाप पर मुहर लगाने की गारंटी दिये।

सांसद विजय बघेल ने कहा की निर्णायक, मजबूत और राष्ट्रहित को समर्पित फिर से मोदी सरकार बनाना है। जनसंपर्क के दौरान अपने घर के बाहर से ही अभिवादन कर रहे नागरिकों को पुनः सेवा का अवसर देने आशीर्वाद लिए। विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की पूरे देश में भाजपा की लहर है। मोदी की गारंटी पर समाज के सभी वर्ग को भरोसा है।

उन्होंने जनता से विजय बघेल को फिर से सांसद बनाकर देश के विकास में अपनी सहभागिता देने आव्हान किये। भोजन विराम पश्चात् यात्रा पुनः प्रारम्भ किये जो रायपुर नाका, जनता मार्केट, आदर्श नगर, विद्युत नगर, बोरसी, पोटिया, सुभाष नगर केलाबाड़ी, कन्हैयापूरी, महाराजा चौक पहुंची।

जनसंपर्क में मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, पार्षद अरुण सिंह, नरेश तेजवानी, मीना सिंह, नरेश तेजवानी, श्याम शर्मा, शिवेंद्र परिहार, कांशीराम कोसरे, अनुप गटागट, जीतेन्द्र ठाकुर, महामंत्री मनमोहन शर्मा, देवनारायण चंद्राकर, किशोर अहिरवार, कृष्णा निर्मलकर, महेश सार्वा, अनिकेत यादव सहित समस्त कार्यकर्ता गण व वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button