छत्तीसगढ़भिलाई

कांग्रेस के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए…

भिलाई / छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार के संरक्षण में 2000 करोड़ के शराब घोटाला को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन के आवाहन पर एवम प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया के नेतृत्व में एक दिवसी महाधरना प्रदर्शन का आयोजन सुपेला चौक में किया गया। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिले के सहप्रभारी चेम्मन देशमुख, सत्यनारायण अग्रवाल, शंकर लाल देवांगन, प्रभुनाथ मिश्रा, वीरेंद्र साहू, निर्मला यादव, भोजराज सिन्हा, दया सिंह, उपस्थित रहे।महाधरना का संचालन महामंत्री प्रेम लाल साहू द्वारा किया गया।

वक्ता चेम्मन देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लुटेरों की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ को ये कांग्रेस सरकार दिमक बन खोखला करने का काम कर रही है। जिस कॉन्ग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले गंगाजल लेकर शराब बंद करने की झूठी कसम खाई और हमारे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाया वही कांग्रेस की सरकार उसी शराब के नाम से दो हजार करोड़ का घोटाला कर दी।देशमुख ने यह भी कहा कि यह भ्रष्टाचार सरकार कि भ्रष्टाचारी तो अभी ट्रेलर है पूरी पिक्चर तो अभी बाकी है।

जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार के दो हजार करोड़ जैसे घोटाले और भी सामने आएंगे क्योंकि इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि ही घोटाला है रेत घोटाला, आवास घोटाला, कोयला घोटाला।
बिचपुरिया ने यह भी कहा कि नैतिकता के आधार पर लबरा मुख्यमंत्री और उनके पूरे मंत्रीय मंडल को इस्तीफा दे देना चाहिये। उन्होंने कहा कि भिलाई के विधायक के पास इतने पैसे कहां से आए इसको बताने की बजाय वे भिलाई के जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं।

कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में भी भिलाई के विधायक एटीएम की तरह काम किए हैं। अवैध व्यापार को बढ़ावा देने का काम कर रही है वह भी कांग्रेस सरकार है। जिला मंत्री एवं मीडिया विभाग के प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एवं भूपेश बघेल भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं भूपेश बघेल का परिवार भ्रष्टाचार का केंद्र बिंदु है छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला एकमात्र घोटाला है घोटालों की लंबी फेहरिस्त हैl जिसमें पूरी की पूरी सरकार और इनके नवरत्न गले तक आकंठ में डूबे हुएl
सुपेला मंडल अध्यक्ष रूपराम साहू द्वारा अभार प्रदर्शन किया गया।

इस महा धरना प्रदर्शन में महामंत्री योगेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिवसागर मिश्रा,अमर सोनकर,जयप्रकाश यादव,महेश वर्मा, मिथला खिचरिया, उपासना साहू, के गणपति, विजय जयसवाल,रमेश दादर,अमित मिश्रा, स्वीटी कौशिक, मनोज तिवारी, शमीम अहमद, दिलीप पटेल,दीपक रोना, संगीता साह, कीर्ति नायक रूपराम साहू, विजय शुक्ला, अशोक गुप्ता, बिजेंद्र सिंह ,वीरेंद्र साहू, प्रभुनाथ मिश्रा,अशोक गुप्ता,नितेश मिश्रा, गजानंद बंछोर, संजय सिंह, बसंत प्रधान, रिकेश सेन,गोपाल विस्त,कंचन सिंह, सरला आचार्य, भारतीय बेन , विशाल दिप नायर,सौरभ चटर्जी, रितेश ठाकुर, विनय सिंह, विशाल शाही,शेखर साह, मनीष काले, हर्षल यादव, भूपेश त्रिवेदी,सुभाष पंडित, विनाश प्रधान, मोहन देवांगन, ललिता पिल्ले, गीता विश्वकर्मा, मीणा चंद्राकर आदि उपस्थित थे उपयुक्त जानकारी मीडिया सह प्रभारी ठाकुर रणजीत सिंह द्वारा दी गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button