नो-मेकअप लुक में नजर आईं काजोल, तो सोनम बाजवा का दिखा स्टाइलिश अंदाज, देखें एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सितारों का कमाल लुक
![नो-मेकअप लुक में नजर आईं काजोल, तो सोनम बाजवा का दिखा स्टाइलिश अंदाज, देखें एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सितारों का कमाल लुक 15 नो-मेकअप लुक में नजर आईं काजोल, तो सोनम बाजवा का दिखा स्टाइलिश अंदाज, देखें एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सितारों का कमाल लुक](https://jantakikalam.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-27-at-18.15.41_45856e3a.jpg)
Celebs Spotted at Airport: कभी शूटिंग की वजह से तो कभी पर्सनल काम के लिए, बॉलीवुड सितारों को आए दिन एयरपोर्ट पर देखा जाता है. आज सुबह से भी कई सितारों को पैपराजी ने एयरपोर्ट पर कैप्चर किया.इस दौरान सभी का लुक देखने वाला है. जरीन खान बहुत क्यूट लुक में पहुंची और काजोल हमेशा की तरह बहुत सिंपल दिखाई दी. सितारों की ये तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. आप भी देखिए किस सेलेब्स का एयरपोर्ट लुक कितना खास नजर आया.
काजोल का नो मेकअप लुक
1/7
काजोल ज्यादातर मौकों पर सिंपल अंदाज में ही नजर आती हैं. आज एयरपोर्ट पर भी एक्ट्रेस को बहुत सिंपल अंदाज में देखा गया. इस दौरान उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट स्वेटशर्ट पहनी हुई थी. वहीं, ब्राउन कलर की जैकेट उनके हाथ में दिखाई दी. एयरपोर्ट पर वो इयरफोन लगाए म्यूजिक का आनंद लेती दिखाई दीं.
जरीन खान का क्यूट लुक
2/7
जरीन खान का कमाल का लुक बहुत क्यूट दिखाई दिया. उन्होंने मल्टी कलर टॉप पहना था, जिसपर कार्टून नजर आया.वहीं, इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की जींस और व्हाइट कलर के शूज चुने. साथ ही आंखों पर शेड्स लगाए. उनका पूरा लुक शानदार लग रहा है.
सोनम बाजवा का स्टाइलिश अंदाज
3/7
अपनी अदाओं के लिए फेमस सोनम बाजवा एयरपोर्ट पर बहुत खूबसूरत दिखाई दीं. उन्होंने जींस के साथ व्हाइट शॉर्ट टॉप पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने लुक को खास बनाने के लिए आंखों पर शेड्स और एक शोल्डर बैग भी कैरी किया है.
शेखर रवजियानी
4/7
फेमस भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और रिकॉर्ड निर्माता शेखर रवजियानी को भी स्पॉट किया गया. इस दौरान उनके आउटफिट से लेकर फुटवियर तक, हर एक चीज ब्लैक कलर की नजर आई. इस दौरान वो काफी अच्छे मूड में नजर आए और बहुत खुश दिखे.
शंकर महादेवन
5/7
शंकर महादेवन अपने सुरों के लिए जाने जाते हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर ब्लैक ट्राउजर और ब्लू स्वेटशर्ट में देखा गया. हमेशा की तरह वो सादगी वाले लुक में दिखाई दिए. फैंस को उनका सिंपल अंदाज बहुत पसंद आता है.
नुसरत भरूचा
6/7
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत सेम कलर के ट्राउजर और स्वेट शर्ट में एयरपोर्ट पर पहुंची. इसके साथ उन्होंने बैग कैरी किया हुआ था. वहीं, उनके सफेद जूते लुक को और खास दिखा रहे थे. एक्ट्रेस एयपोर्ट पर हाथ में मग लिए स्पॉट हुई.
दिशा और राहुल
7/7
इन सभी सितारों के साथ-साथ दिशा और राहुल को भी एयरपोर्ट पर देखा गया. सिंपल लुक में कपल बहुत खूबसूरत नजर आया. दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे