मनोरंजन

Urfi Javed New Look: ये क्या…बदन ढकने के लिए उर्फी ने पहन ली ऐसी चीज, जिसे देखते ही आ जाती है घिन!

Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद (Urfi Javed) की ड्रेसेज दिमाग के परे होती हैं. जो आप सोच भी नहीं सकते उर्फी उसे पहनकर आ भी जाती हैं. उर्फी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इस बार उन्होंने अपनी इज्जत ढकने के लिए ऑक्टोपस का इस्तेमाल किया है. उर्फी लेटेस्ट लुक में टॉपलेस होकर बदन को फ्रंट साइड से इसी ऑक्टोपस से कवर करती हुई दिखीं. उर्फी की इस ड्रेस को देखकर आपका इस बार भी माथा घूम जाएगा.

ये क्या पहन लिया…ऑक्टोपस?

बदन को ढकने के लिए उर्फी ऐसी-ऐसी चीजों का इस्तेमाल करती हैं कि उनके आउटफिट को देखकर लोगों का दिमाग ही चकरा जाता है. इस बार भी जब उर्फी (Urfi Javed) अपने नए लुक में कैमरे के सामने आईं तो उनका लुक देखकर पैप्स के होश ही उड़ गए. उर्फी ने टॉपलेस होकर फ्रंट साइड पर ऑक्टोपस स्टाइल ट्यूब टॉप पहना हुआ है. इस ऑक्टोपस वाले ट्यूब टॉप से बदन को ढकने के बाद ग्रे कलर की पैंट से शरीर के नीचे के हिस्से को कवर किया.

बेमिसाल है उर्फी

अपने इस नए लुक को पूरा करने के लिए उर्फी (Urfi Javed) ने बालों का हाई टाइट बन बनाया, साथ ही सटल मेकअप किया. हालांकि वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्फी का मूड कुछ खराब सा है. उर्फी ने पैप्स के सामने पोज दिए और फिर अंदर चली गई.

फैंस को रहता है इंतजार

उर्फी जावेद (Urfi Javed) के नए लुक का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. उर्फी भी फैंस को बिल्कुल निराश नहीं करती और आए दिन ऐसे-ऐसे नए लुक के वीडियो शेयर करती रहती हैं कि फैंस का दिलों को काबू में करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि कई बार उर्फी इन लुक्स और वीडियो की वजह से ट्रोल भी हो जाती है. बावजूद इसके वो लगातार इस तरह के हॉट और बोल्ड लुक्स के वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button