अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

ऑनलाईन महादेव सट्टा गैंमिग ऐप संचालित कर खिलवाने वाले आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही…

भिलाई / वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में शहरी क्षेत्र में लगातार बढ़ते हुए ऑनलाईन महादेव सट्टा गैंमिग अपराधों पर अंकुष लगाने हेतु  पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला(भा.पु.से.) के द्वारा ऑनलाईन सट्टा कारोबारियों पर प्रभावी करने हेतु निर्देष प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर(रापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम सुश्री ऋचा मिश्रा(रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाष तिवारी(रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम हेमप्रकाष नायक(रापुसे) के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी भिलाई भट्टी निरीक्षक प्रषांत मिश्रा व प्रभारी एसीसीयू निरीक्षक तापेष्वर नेताम के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में सूचना संकलन किया जा रहा था तथा संदेहियो पर सतत निगाह रखी जा रही थी।

इसी दौरान दिनांक 04.08.2024 को विषेष सूत्रो से पता चला कि हर्ष कुमार निवासी खुर्सीपार नाम का व्यक्ति स्वीफ्ट डिजायर कार में विवेकानंद गार्डन सेक्टर 01 भिलाई के पार्किंग में कार को खड़ी करके कार के अंदर बैठकर ऑनलाईन गैमिंग सट्टा का कारोबार मोबाईल फोन के माध्यम से कर रहा है,कि सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर विवेकानंद गार्डन के पास स्वीफ्ट डिजायर कार क्रंमाक सीजी 07 सीएम 6044 के अंदर बैठे हुये व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया गया।

जो कि प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा किन्तु सतत तथ्यात्मक पूछताछ करने ऑनलाईन गैंमिग सट्टा रेड्डी अन्ना 128 नंबर पैनल के माध्यम से सट्टा खिलवाना बताया जिससे उसके मोबाईल का निरीक्षण करने पर उसमें उक्त ऑनलाईन गैमिंग सट्टा के 6,37,330/- रूपये पैसो के लेनदेन के संबध में हिसाब किताब व व्हाट्सअप गु्रप मौजूद मिला, जिससे आरोपी के द्वारा ऑनलाईन गैंमिग सट्टा के कारोबार में उपयोग किया जा रहा ।

02 नग मोबाईल फोन, 05 नग विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड, 05 नग सीम कार्ड, नगदी रकम 1043/- रूपये को व घटना में प्रयुक्त कार स्वीफ्ट डिजायर क्रंमाक सीजी 07 सीएम 6044 जुमला किमती 8,73,000/-रूपये को आरोपी के कब्जे से मौके पर कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्ध थाना भिलाई भट्टी में अपराध क्रंमाक 104/2024 धारा 7,8 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई भट्टी से सउनि प्रमोद सिंह, शमित मिश्रा, नागेन्द्र बंछोर, आरक्षक 137 जी.जगमोहन, 1767 विशवजीत सिंह, 275 हिरेश साहू, 1555 मनीष टन्डे, एसीसीयू से आरक्षक 853 राकेश अन्ना, गुनित निर्मलकर 321 की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी –

हर्ष कुमार पिता बंसत कुमार उम्र 24 वर्ष पता हर्ष किराना एवं मोबाईल, मकान नं. 26,तिरंगा नगर, दुर्गा मंदिर के पास, न्यू खुर्सीपार, भिलाई थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button