दुर्ग / थाना पद्मनाभपुर में दिनांक 06.06.2023 को प्रार्थी कमलेश कुमार चौरे पिता स्व० देवसिंह चौरे उम्र 39 साल पता वार्ड नं0 45, ईडब्ल्यूएस 112 थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग (छ.ग.) के नाबालिक बेटा भेद चौरे उम्र 15 साल तथा दिनांक 11.06.2023 को प्रार्थी माछु नागेश पिता स्व० अभिमन्यु नागेश उम्र 45 साल पता इंदिरा कॉलोनी पोटिया रोड, पदमनाभपुर जिला – दुर्ग (छ0ग0) के नाबालिका पुत्र विमल नागेश उम्र 15 साल के गुमशुदा की रिपोर्ट थाना पद्मनाभपुर मे दर्ज कराये थे।
रिपोर्ट के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रुव (रा.पु.से.). नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग वैभव बैकर (मा. पु.से.) तथा थाना प्रभारी राजीव तिवारी के मार्गदर्शन में थाना पदमनाभपुर में पदस्थ अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा टीम गठित कर बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं आस पास के क्षेत्रों में गुमशुदा के.. फोटो दिखाकर पूछताछ कर पतासाजी की जा रही थी कि गुमशुदा बालक भेद चौरे उम्र 15 साल को रेल्वे स्टेशन से तथा दूसरा गुमशुदा बालक विमल नागेश उम्र 15 साल को इंदिरा कोलानी से बरामद किया गया एवं गुमशुदा के परिजनों को सूचित कर गुमशुदा को घर पहुंचाकर परिजनों सुपूर्द किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे