
पुलिस अभिषेक के मार्गदर्शन में, एक अंति पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय तथा नगर पुलिस अक्षक दुर्ग वैभव (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस द्वारा दिनाक 10.11.2022 को मुखबिर की सूचना पर रिलाय पैट्रोल पंप के पास गंजपारा दुर्ग में चोरी का सामान होने की सूचना पर कवाडी
01. गोलू उर्फ जितेन्द्र सारथी पिता जमुना प्रसाद सारथी उम्र 29 साल
02. सुशीत सारथी पिता राधेश्याम सारथी उम्र 28 साल
साकिनान हरनादांध दुर्ग को वाहन डीआई सीजी 07 सी 4561 पर का बोरी सामानोरा पुराना सीडी का रेलवे का लोहे का साफा एवं अन्य लो के सामान जुपता किमती 302000/-रूम के किया गया। आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 10/2021 पारा 41(14) जारी 379 मा की किया गया। इस कामे निरीक्षक एस. एन. सिंह, प्र.आर. नेमू प्रसाद साहू, आरक्षक आतउद्दीन एवं लव पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे