chhattisgarhछत्तीसगढ़भिलाई

संयंत्र के कोक ओवन विभाग ने वैगन अनलोडिंग में रचा कीर्तिमान…

भिलाई / सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (सीओ एंड सीसीडी) ने 10 अप्रैल 2024 को द्वितीय पाली में 220 वैगनों की अनलोंडिग कर किसी भी पाली में अब तक का सर्वश्रेष्ठ अनलोडिंग रिकाॅर्ड दर्ज किया। इसके साथ ही कोकओवन ने 29 मई 2023 को दर्ज 196 वैगनों की अनलोडिंग के रिकाॅर्ड को पार किया। सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) दयालु राम के कुशल मार्गदर्शन तथा पाली प्रभारी व सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) बिपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रचालन एवं यांत्रिक व विद्युत मेंटेनेंस के कर्मचारियों के सहयोग से यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की गई।

खराब मौसम एवं तकनीकी विषमताओं के बावजूद रिकॉर्ड अनलोडिंग करने पर विभाग प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी) तरुण कनरार तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने संयंत्र के टी एंड डी विभाग को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया एवं भविष्य में ऐसे ही टीम भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button