छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

वेल्डिंग श्रमिकों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय वेल्डिंग प्रतिस्पर्धा सम्पन्न…

भिलाई – दि इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ वेल्डिंग-भिलाई ब्रांच एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में 18 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय स्तर की दो दिवसीय वेल्डिंग प्रतियोगिता के प्रथम चरण का शुभारम्भ मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) पी के सिंग के मुख्य आतिथ्य एवं मानद सचिव (आईआईडब्लू-भिलाई शाखा) सुनील कुमार बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

संविदा श्रमिक वेल्डरों में सुरक्षित एवं उत्कृष्ट कौशल विकास को बढावा देने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 18 संविदा कम्पनी के 50 से भी अधिक वेल्डरों ने उत्साह से भाग लिया। प्रथम स्तर की प्रतिस्पर्धा का आयोजन दो श्रेणियों आर्क वेल्डिंग एवं गैस वेल्डिंग में किया गया। कार्य के प्रत्येक स्तर के उचित मानकों का अनुपालन करते हुए वेल्डरों ने अपने-अपने कार्य को उत्कृष्टता के साथ संपन्न करते हुए अपनी सहभागिता दर्ज की।

वेल्डिंग श्रमिकों के लिए दो दिवसीय राष्ट्रीय वेल्डिंग प्रतिस्पर्धा सम्पन्न...

संविदा वेल्डरों के कार्यो का मूल्यांकन तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें पूर्व विभागाध्यक्ष (एसएस शॉप) एस.सी टुटेजा, विभागाध्यक्ष (रिक्लेमेशन) शैलेन्द्र अग्रवाल एवं महाप्रबंधक (डब्ल्यूआरएम) एम हुसैन शामिल हैं।
दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नवम्बर’ 2024 में चेन्नई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता हासिल होगी।

कौशल विकास पर केन्द्रित इस दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा में भिलाई इस्पात संयंत्र के मार्स-3 के राष्टीय ट्रेड (वेल्डिंग) प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार विजेता कार्मिक परमेश्वर लाटिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को वेल्डिंग से सम्बंधित उचित मार्गदर्शन भी दिया गया। साथ ही सारे प्रतिभागियों को मेसर्स पोस्टलपने वोलर कम्पनी द्वारा आकर्षक वेल्डिंग पोशाक देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

इस प्रतिस्पर्धा को संपन्न कराने में महाप्रबंधक (एलडीसीपी)  वी के ओगले, महाप्रबंधक (मार्स) राजेश अग्रवाल, महाप्रबंधक (प्लेट मिल) इलियास अहमद सहित वेद प्रकाश तिवारी, अनिमेश झा, चंद्रशेखर नामदेव, आलोक मिश्रा एवं डी संतोष का विशेष योगदान रहा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button