दुर्ग – 18 से 22 अक्टूबर 2024 तक प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस मीट का आयोजन भारती विश्वविद्यालय, पुलगांव, दुर्ग में किया जा रहा है। दुर्ग जिले से लगभग 300 से अधिक जूनियर, यूथ रेडक्रॉस एवं काउंसलर ने मीट में भाग लिया। इस मीट में रेडक्रास का इतिहास, संगठन, गतिविधियां, प्राथमिक उपचार, यातायात नियम, एडस जागरूकता, आपदा प्रबंधन सहित अन्य विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर स्थल में 20 से अधिक स्टालों का निर्माण किया गया है, जिनमें विभिन्न संस्थाओं और सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इस कार्यक्रम में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र भी भाग ले रहा है। इस पेवेलियन में भिलाई इस्पात संयंत्र की विभिन्न इकाइयों खदान, कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट्स, स्टील मेल्टिंग शॉप्स, यूनिवर्सल रेल मिल, प्लेट मिल, बार एंड राॅड मिल, मर्चेन्ट मिल तथ वायर राॅड मिल में प्रचालन प्रक्रियाओं को प्रदर्षित किया गया है।
इस अवसर पर आयुक्त (दुर्ग संभाग) आईएएस सत्य नारायण राठौर, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी (दुर्ग) आईएएस सुश्री ऋचा प्रकाश चैधरी, आईजी पुलिस, आईपीएस अधिकारी राम गोपाल गर्ग, पुलिस अधीक्षक (दुर्ग), आईपीएस अधिकारी जितेन्द्र शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन तथा स्काउट एंड गाइड्स के कमिश्नर सहित आसपास के जिलों के डिप्टी कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बीएसपी के पेवेलियन की सराहना की और आकर्षक पैनल, कटआउट और फिल्मों में गहरी रुचि ली।
राष्ट्र निर्माण में भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादों के योगदान तथा बीएसपी निर्मित विभिन्न गुणात्मक उत्पादों को भी प्रदर्षित किया गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सतत प्रयासों से ग्रामीण विकास के लिए दूरस्थ और आदिवासी क्षेत्रों में संयंत्र द्वारा किए गए सामाजिक और सीएसआर गतिविधियों को पेवेलियन में कलात्मक रूप से प्रदर्शित किया गया है।
बीएसपी का पेवेलियन आकर्षक पैनल, कटआउट और फिल्मों के प्रदर्शन के कारण लोगों को आकर्षित कर रहा है। जनसंपर्क विभाग द्वारा दर्शकों के जिज्ञासाओं का समुचित समाधान किया जा रहा है। 22 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाले इस प्रदर्शनी का आप सभी लाभ उठा सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे