दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत आने वाले डुमरडीह, उमरपोटी, पुरई, पाउवारा, बोरिगारका, करगाडिह, कोकड़ी,कोड़िया, खम्हरिया, अंडा, भानपुरी, कुथरेल, जांजगीरी , चंदखुरी शक्ति केंद्र की महत्वपूर्ण बैठक विधायक ललित चंद्राकर की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई आयोजित बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित हो इसके लिए विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए आह्वान किया गया कि आप सभी चुनाव के हवन कुंड में अपनी आहुति देने के लिए तैयार हो जाए इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर के साथ जिला मंत्री रोहित साहू, मंडल अध्यक्ष फते लाल वर्मा, महामंत्री सोनू राजपूत, पुकेश चंद्राकर, डॉ अनिल साहू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा संबोधित करते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं को कहा कि विधानसभा के चुनाव में आप सभी ने अपने अथक परिश्रम से एक ऐतिहासिक परिणाम दिया था अब फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार को तीसरी बार लाने के लिए आप सभी तैयार हो जाएं आज उनके नेतृत्व देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है आप सभी ने देखा उनके नेतृत्व में हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है आप सभी पूर्ण रूप से परिपक्व कार्य करता है और अपने कार्य को बखूबी जानते हैं मेरा आग्रह है कि आप सभी आगामी दिनों कमर कस कर पार्टी की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए।
इस चुनावी हवन कुंड में अपनी आहुति प्रदान करें संपन्न हुई शक्ति केंद्र बैठक में छगन लाल बंजारे ,संतोष साहू, हरिशंकर राव, विष्णु यादव, चंद्रहाश चेलक, राहुल बघेल , मुकेश कुमार,यमनीबाई यादव , लता बाई उर्मिलाबाई,कुमकुम, खेमलाल देवांगन,कंचनजांगड़े,गामनी बंजारे, माहेश्वरी कोसरे, श्रीमती शीतला ठाकुर महिला मोर्चा अध्यक्ष छबि लाल साहू प्रशांत सिंह ठाकुर जी, सुखित राम, देवेन्द्र राजपुत देवेन्द्र राजपूत, डोमार साहू, कोमल यादव, मदन यादव त्रिलोक साहू, संत कुमार जांगड़े, लोकेश निषाद, लोक नाथ साहू,,मदन यादव, मानिक साहू, भगवती साहू, राजेश्वरी साहू, मनीषा साहू, सुनीता साहू, रानी साहू, चुनेश्वरी साहू, सुनीता साहू, सावित्री साहू, टोमीन शांति साहू, रुखमानी साहू, हेमलता साहू, प्रमिला साहू, चैती साहू,शत्रुहन साहू जी ,वामन साहू सरपंच मोहन लाल साहू बूथ अध्यक्ष,खुमान सिंह साहू,बूथ अध्यक्ष,राजेश कुमार साहू अध्यक्ष,कुलंजन,साहू,किरण सेन युवा मोर्चा महा मंत्री, भूपेन्द्र साहू,जगदीश साहू, ऋषि कुमार साहू युवा बूथ प्रभारी,गुंजेश्वरी साहू सरपंच मन्नू लाल साहू,खिलावन राम साहू, योगनारायण गजपाल ,नेमन साहू,जीवन लाल साहू व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे