तीन शिक्षक राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न 2023 से सम्मानित…
सुकमा / नवाचारी शिक्षक समूह छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक समिट 2023 का आयोजन किया गया। इस भव्य एवं शानदार कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी 2024 को आयोजित हुआ। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से लगभग 150 शिक्षको को सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षकों के कार्यों की प्रस्तुति हुई है। इस भव्य कार्यक्रम में सुकमा जिला से श्रीमती परिणीता कश्यप, श्रीमती सरिता यादव और कोमल सिंह ठाकुर को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस गरिमामयी कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में राज्य परियोजना कार्यालय से सहायक संचालक डॉ एम सुधीश, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, रायपुर जिला डी.एम.सी. डी एस पटले, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर से डॉ एस के जैन, एल के वर्मा एव डॉ नवनीता सिंह सहित समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सुकमा जिला की टीम से श्रीमती वैशाली झंवर एवं श्रीमती जयमाला का सतत सहयोग प्राप्त हुआ।
समूह प्रमुख एवं जिला टीम ने बताया कि कई चरणों के बाद अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों के शिक्षकों का चयन हुआ है। पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्याे के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं जिला टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया है। जिसमें ग्राउंड लेवल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं और जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे