अन्‍यछत्तीसगढ़दुर्ग

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के विभिन्न स्थानों पर आयोजित राम उत्सव कार्यक्रम सम्मिलित हुए विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग / अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दुर्ग ग्रामीण एवं दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित राम उत्सव कार्यक्रम दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए राम उत्सव कार्यक्रम नगपुरा, बोरई, निकुम, जंजगिरी, उमरपोटी, चिरपोटी,अंडा, दुर्ग शहर मे अग्रसेन चौक हनुमान मंदिर, पुलगांव नाला के नीचे हनुमान मंदिर मे सम्मिलित हुए एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि लगभग 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद हमारा सौभाग्य है कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने यह एक ऐतिहासिक और गौरवशाली पल है और इस सब को साकार करने का श्रेय जाता है तो विश्व के सर्वमान्य नेता एवं देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जिन्होंने देश के करोड़ हिंदुओं के सपने को साकार किया प्रभु श्री राम जिनके आदर्श को अगर हम अपने जीवन में आत्मसात कर ले तो हम सब का जीवन सार्थक हो जाए इस ऐतिहासिक और गौरवशाली पल को साकार करने के लिए ना जाने कितनों ने कार सेवकों अपना बलिदान दिया जिन राम भक्तों ने राम मंदिर को लेकर ने अपना बलिदान दिया है मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं मैं पुनः आप सभी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की स्थापना की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और प्रभु श्री राम से कामना करता हूं हम सभी की मनोकामना पूर्ण कर छत्तीसगढ़ में खुशहाली बनाए रखें।

आयोजित राम उत्सव कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ, जिला पंचायत सदस्य माया बेल चंदन, मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, नंदकुमार सेन, जनपद सदस्य भुनेश्वरी ठाकुर, रघुपति पियासू, सुखदेव देवांगन, सखाराम साहू ,चेतन यादव, राम सिंह ढीमर, दिलीप यादव समस्त ग्रामवासी उपस्थित हुए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button