अपराधदेश

ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या, YouTube से खोजा ‘मौत देने का तरीका’…

Husband Murder: एक महिला अपने बॉयफ्रेंड के इश्क में इस कदर अंधी हो गई कि अब उसका नाम बड़े और शातिर अपराधियों की लिस्ट में शामिल हो गया. महिला पर आरोप है कि उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की मौत का ऐसा फुल प्रूफ प्लान गढ़ डाला, जिसे जान एक बार पुलिस अधिकारियों को भी अपने कानों पर यकीन नहीं आया. महिला इतनी शातिर निकली कि उसने पुलिस से बचने के लिए और पति की मौत कुदरती दिखाने के लिए यूट्यूब से मर्डर करने के नए-नए तरीके ढूंढना शुरू कर दिया.

फिर, एक दिन यूं ही यूट्यूब पर वीडियो स्क्रॉल करते-करते महिला के शातिर दिमाग में हत्या का सॉलिड आइडिया आ गया. महिला ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर ब्लड प्रेशर लो करने वाले इंजेक्शन मंगवाए और उन इंजेक्शन की ओवरडोज पति को दे दी.  इन सभी बातों से अनजान पति की मौत हो गई.

दरअसल, बीती 4 जनवरी को नीटू का शव गांव मुंसीबल के खेतों से मिला था. बाजू पर इंजेक्शन के निशान थे. पहली नजर में पुलिस को मामला नशे की ओवर डोज का लगा है, लेकिन नीटू कोई नशा नहीं करता था. लिहाजा, पोस्मार्टम रिपोर्ट में भी मामला साफ हो गया. नीटू की मौत खून का दबाव कम करने वाली दवा की ओवरडोज बताई गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक नीटू की पत्नी मीनाक्षी की मोबाइल कॉल डिटेल मैच कर देखी तो शक की सुई पत्नी की तरफ इशारा कर रही थी.

ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी

पुलिस ने फोकस किया तो दूध का दूध और पानी का पानी होते समय नहीं लगा. नीटू की पत्नी मीनाक्षी, उसका बॉयफ्रेंड सोनीपत निवासी साहिल और खरखौदा के अमन को पुलिस ने नीटू की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में मीनाक्षी ने खुलासा किया की वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी, जो पति की मौजूदगी में संभव नहीं था.

पुलिस पूछताछ में साहिल और अमन ने बताया कि साहिल की कुछ समय पहले ही मीनाक्षी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. जो जल्दी ही प्यार में बदल गई. दोनों में हर रोज मोबाइल पर बातें हुआ करती थी. धीरे-धीरे मीनाक्षी के सिर पर प्यार का भूत इस कदर चढ़ गया कि उसने अपने पति नीटू से छुटकारा पाकर साहिल से शादी करने का मन बना लिया. इसके बाद, एक साथ 4 इंजेक्शन खरीदे और साहिल ने अपने दोस्त अमन को भी प्लानिंग में शामिल कर लिया. इसी बीच, साहिल ने नीटू से भी जान-पहचान बढ़ा ली और 4 जनवरी को मीनाक्षी ने अपने पति नीटू को यह कहकर साहिल के साथ भेज दिया कि वह उसे दवाई दिलवा देगा. साहिल और अमन नीटू को खेतों में ले गए और एक साथ सभी इंजेक्शन लगा दिए. इसके बाद नीटू की खेतों में ही मौत हो गई.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button