
Sarkari Naukri OSSC Recruitment 2024: ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने वालों के लिए राज्य सरकार में ऑफिसर रैंक की नौकरी पाने का बढ़िया मौका है. ये भर्तियां ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली है. ओएसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर इनफोर्समेंट ऑफिसर और जूनियर अकाउंटेट पदों पर भर्तयां निकाली हैं. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 16 जनवरी से शुरू होन जा रही है. उम्मीदवारों के पास 18 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लीकेशन जमा करने का मौका रहेगा. वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि 15 फरवरी को समाप्त हो जाएगी. ध्यान दें कि केवल आधिकारक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर ही पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है.
योग्यता
जूनियर इनफोर्समेंट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं जूनियर अकाउंटेट पद के लिए योग्यता के रूप में आर्ट्स/ साइंस अथवा कॉमर्स में +3 अथवा समकक्ष योग्यता के के साथ कम्प्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
आयु सीमा
दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रखी गई है. इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा में अलग-अलग कैटेगिरी के कैंडिडेट्स को छूट भी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडे्स को प्रीलिम्स परीक्षा और मुख्य परीक्षा से होकर गुजरना होगा. इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. भर्ती संबंधी पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए जा रहे लिंक पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन चेक करें.
Sarkari Naukri OSSC Recruitment 2024 Notification
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे