छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

जनसंपर्क के दौरान मिला अपनापन धरोहर के रूप में संजोकर रखूंगी – अलका बाघमार

दुर्ग- भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार पूरे चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता वरिष्ठ नागरिक युवा, महिला, उद्योगपति, विभिन्न समाजों के साथ हुए जनसंपर्क में एवं बैठकों में मिले अपनापन को लेकर अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं।

जगह-जगह अपने-अपने स्तर पर जो अपनापन जो सम्मान दिया वह अविस्मरणीय है खासकर मेरे जन्म दिवस के अवसर पर इतनी ज्यादा बधाई और शुभकामनाएं दी जगह-जगह केक कटवाए जो मैंने जिंदगी में कभी नहीं किया ऐसी सारी यादें धरोहर के रूप में संजोकर रखूंगी।

महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने आगे कहा कि जनमानस से जब मिलती थी तो अपनी पीड़ा अपनी व्यथा को सुनाते सुनाते हुए भावुक हो जाते थे कहीं पर नाली की समस्या, कहीं पर पानी की समस्या , तो कहीं पर साफ सफाई का अभाव कहीं कहीं पर पट्टा नहीं मिलना और कहीं-कहीं पर तो प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धोखा किया गया।

आम जनमानस ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर घर तो तोड़ दिया पर उन्हें किस्त प्रदान नहीं की गई उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा कुल मिलाकर कहे तो आम जनता नर्क का जीवन को भोगना पडा था भाजपा महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने आगे कहा कि जनमानस ने इस बार ठान लिया है कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे और नगर सरकार में वापस भाजपा को बैठाएंगे।

श्रीमती अल्का बाघमार ने आगे कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के समस्त वरिष्ठ नेताओं ,पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता, बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद एवं आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं जिन्होंने पूरी मेहनत लगनशीलता के साथ पार्टी के हित में कार्य किया आप सभी चुनाव के दिन भी पूरी मेहनत और लगन के साथ मैदान पर डटे रहे और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष पर मतदान की अपील करते रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button