छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पं. रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर भिलाई बिरादरी ने दी पुष्पांजलि…

भिलाई- अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भविष्यदृष्टा एवं जननेता पं. रविशंकर शुक्ल की 67 वीं पुण्यतिथि पर 31 दिसम्बर, 2024 को इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-9 स्थित उनकी भव्य प्रतिमा के समक्ष प्रातः 10:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भिलाई बिरादरी के सदस्य, कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के नेता एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रतिनिधि तथा आम जन ने पं. शुक्ल को पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कड़ी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

पं. रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर भिलाई बिरादरी ने दी पुष्पांजलि...

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक माननीय बदरूद्दीन कुरैशी, पूर्व विधायक कांग्रेस नेता अरुण वोरा, पूर्व मेयर सुश्री नीता लोधी, भिलाई के कार्यकारी मेयर एवं कांग्रेस नेता सीजू एंथोनी, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व पार्षद  प्रभूनाथ मिश्रा, समाज सेविका श्रीमती रत्ना नारंग, हेमंत बंजारे, मोहन लाल गुप्ता, अशोक गिरी, जावेद खान, पूर्व पार्षद कोर्मा राव, राजेश गुप्ता, जी. पी. शुक्ला, चंद्रशेखर गवई, आर. डी. कोरी, शेख अकरम, प्रदीप जंघेल, एचएससीएल की पूर्व उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं शुक्ल परिवार की सदस्य श्रीमती मायारानी शुक्ल,

पं. रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर भिलाई बिरादरी ने दी पुष्पांजलि...

कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई-दुर्ग के उपाध्यक्ष संतोष दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा, अखिल भारतीय कान्यकुब्ज समाज के राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष  गुरू प्रसाद तिवारी, कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच, भिलाई-दुर्ग की महिला समिति की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती विजिया मिश्रा, स्वदेश शुक्ला, श्याम तिवारी, आलोक शुक्ला, भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी, सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक सहित इस्पात नगरी के नागरिक उपस्थित थे।

पं. रविशंकर शुक्ल सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति के महासचिव मनोज मिश्रा ने प्रारंभ में पुष्पांजलि कार्यक्रम का संयोजन और संचालन किया। समाजवादी नेता और वरिष्ठ पत्रकार अशोक पंडा ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पं. रविशंकर शुक्ल का स्मरण किया।

उल्लेखनीय है कि देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र की भिलाई में स्थापना में पं. रविशंकर शुक्ल ने आधारभूत भूमिका निभाई थी। पं. जगन्नाथ शुक्ल एवं श्रीमती तुलसी देवी के पुत्र के रूप में 2 अगस्त, 1876 में सागर में जन्मे पं. रविशंकर शुक्ल बचपन से ही मेधावी रहे।

पं. रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि पर भिलाई बिरादरी ने दी पुष्पांजलि...

50 वर्ष के अपने राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में पं. शुक्ल ने अनेक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए प्रदेश के विकास, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण और स्मरणीय कार्य किए। पूर्व सीपी एवं बरार तथा अविभाजित मध्य प्रदेश के विकास में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। पं. रविशंकर शुक्ल ने 31 दिसम्बर, 1956 में 80 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में अंतिम सांस ली।

देश के सर्वश्रेष्ठ एकीकृत इस्पात संयंत्र की भिलाई में स्थापना के प्रबल समर्थक और प्रणेता पं. शुक्ल की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक समूह द्वारा किया गया था।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button