छत्तीसगढ़भिलाई

Weed Harvester मशीन से तालाबो के जलकुम्भी की होगी सफाई निगम भिलाई के…

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम मिलाई क्षेत्रान्तर्गत खाद्य लोक स्वाण् एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति राजू की अध्यक्षता में सलाहकार समिति की बैठक में तीन विषयों पर चर्चा की गई। प्रस्ताव पर चर्चा उपरांत अनुशंसा के साथ महापौर परिषद के समक्ष रखे जाने का निर्णय लिया गया।

लक्ष्मीपति राजू, अध्यक्ष खाद्य लोक स्वाण् एवं स्वच्छता समिति के सलाहकार समिति में निकाय क्षेत्रान्तर्गत कोसानाला में पूरे वर्ष भर जलकुम्भी उगने के कारण वर्षा ऋतु के दौरान आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है तथा आसपास की आबादी दैनिक उपयोग के लिए तालाबों पर आश्रित है।

निगम क्षेत्र में स्थित 33 तालाबों को जलकुम्भी, खरपतवार से होने वाले प्रदुषण से मुक्त रखने एवं माननीय नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल द्वारा विभिन्न आदेशों में नगर अंतर्गत उपस्थित वाटर बॉडी को प्रदुषण से मुक्त रखने का दायित्व संबंधित नगरीय निकाय को दिया गया है।

जिसके परिपालन में जलकुम्भी, खरपतवार से होने वाले प्रदुषण से मुक्त रखने 15वें वित्त आयोग के गिलियन प्लस सिटी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत वाहन/उपस्कर क्रय किये जाने हेतु अनुदान राशि रुण् 150 लाख की स्वीकृति प्रदान करने महापौर परिषद के समक्ष प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किये जाने का संकल्प पारित किया गया।

चर्चा के दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जो भी एम्बूलेंस उपलब्ध है वह बहुत पुराना हो गया है, उसमें मात्र ऑक्सीजन सुविधा वाली होती है। लेकिन वेन्टीलेटर सहित एम्बूलेंस नहीं होने के कारण मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल शिफ्ट करने में काफी असुविधा होती है।

इसलिए नगर पालिक निगम भिलाई में वेन्टीलेटर एम्बूलेंस खरीदने का प्रस्ताव तैयार कर महापौर परिषद के समक्ष रखे जाने का निर्णय लिया गया। नगर पालिक निगम क्षेत्रान्तर्गत प्रतिदिन मृत्य दर को देखते हुए निगम में अभी वर्तमान में 7 शव वाहन संचालित हो रहे है।

जिससे आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो पा रही है। निगम क्षेत्र में शव वाहन की कमी है। उसकी पूर्ति करने के लिए शव वाहन क्रय किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर महापौर परिषद के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय पारित किया गया।

सलाहकार समिति की बैठक में सदस्य कोमल दास टण्डन, के. जगदीश कुमार, अभिषेक मिश्रा, पी. श्याम सुन्दर, सरीता देवी, ईश्वरी नेताम, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, सचिव खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति सहित प्र. सहायक अधीक्षक राजेश पालवे उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button