भिलाई। पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग (भापुसे), दुर्ग रेंज, के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्ग दर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे) के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवारी एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई, खुर्सीपार, जामुल, कुम्हारी,
नायव तहसीलदार शेखर कवंर व पुलिस पेट्रोलिंग स्टाफ तथा रक्षित केन्द्र से आये पुलिस बल के द्वारा चार टीम बनाकर पुरानी भिलाई क्षेत्रांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र हथखोज के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित पंजाब रोडवेज, मनोज रोड लाईन्स, सीएमसी, एचटीसी कंपनी के यार्ड का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान ट्रांसपोर्टर से लगातार संपर्क कर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम किये जाने हेतु सुझाव दिया जाकर ट्रांसपोर्ट नगर में वाहनों को चालकों द्वारा व्यवस्थित रूप से खड़ी किये जाने जिससे एक्सीडेंट जैसी दुर्घटना से बचा जा सके, औद्योगिक क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग किया गया जिससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे तथा क्षेत्र में असमाजिक तत्व और बाहर से आये लोगों के उपर भी नजर रखी जा रही है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे