छत्तीसगढ़दुर्ग

वरिष्ठजनों के नये भवन का विधायक गजेन्द्र यादव ने किया उद्घाटन….

दुर्ग। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति धनोरा- बोरसी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि गजेन्द्र यादव ने पौधारोपण पश्चात् फीताकाटकर भवन का उद्घाटन किये। उन्होंने कहा की आज का दिन मेरे लिए बेहद खास रहा, वेद गायत्री मंत्र के साथ भवन के उद्घाटन में पहुंचा और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद मिला।

जम्मो सियान बनबो मितान का स्लोगन और नये भवन की शुभकामना दिए। बुजुर्गो के दिनचर्या को और बेहतर बनाने सभी मांग को शीघ्रता से पूर्ण करने का वादा किये। वरिष्ठजनों के कार्यालय भवन उद्घाटन में पहुँचे विधायक गजेन्द्र का बुजुर्गो ने फूल बरसाकर आत्मीयता से स्वागत किये।

वरिष्ठजनों के नये भवन का विधायक गजेन्द्र यादव ने किया उद्घाटन....

वेद गायत्री मंत्र के साथ वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति धनोरा – बोरसी के कार्यालय का उद्घाटन में शामिल हुए और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लिए। उन्होंने कहा की बुजुर्ग रिटायर नहीं होते वे अनुभव का खान होते है। वरिष्ठजनों के अनुभव से बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है। बाल्य अवस्था से बुजुर्ग अवस्था तक के समस्या और निदान का अनुभव होता है। उन्होंने बुजुर्गो से अपील किये की समाज को संस्कारित बनाने में अपनी भूमिका निभाए।

वरिष्ठजनों के नये भवन का विधायक गजेन्द्र यादव ने किया उद्घाटन....

जम्मो सियान बनबो मितान का स्लोगन साकार होने में यह भवन ऊर्जा संचार का केन्द्र बने। कार्यक्रम संस्था के संयोजक अनुज राम साहू के 70 वर्ष पूर्ण करने पर विधायक गजेन्द्र ने उन्हें शॉल श्रीफल भेंट जन्मदिन की शुभकामना दिए। इस दौरान बुजुर्गो ने नये भवन में खेल खुद सामग्री, बैठने के लिए कुर्सी, भजन कीर्तन के लिए वाद्ययंत्र और माइक की मांग किये।

जिसे विधायक ने जल्द ही पूरा करने का वादा किये ताकी उनकी दिनचर्या को बेहतर बनाने में सामग्री सहायक बन सके। इस दौरान अध्यक्ष राधेशरण साहू, हरदेव साहू, मैनू साहू, सी. कृष्णकुमार सहित बड़ी संख्या में धनोरा – बोरसी के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button