जिलास्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति एवं प्रधानमंत्री के नवीन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 26 नवंबर को
दुर्ग / जिलास्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति एवं प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय नवीन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 26 नवम्बर 2024 को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में समयसीमा बैठक के बाद आयोजित की गई है। बैठक में विभाग से संबंधित एजेण्डा बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ उक्त बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।
विभागीय परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी से 03 फरवरी तक
दुर्ग / छत्तीसगढ़ शासन गृह–सी विभाग द्वारा 25 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 तक विभागीय परीक्षा का आयोजन किया गया है। उक्त विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु जिले के विभाग/कार्यालय के इच्छुक अधिकारियों से प्रपत्र में आवेदन प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 13 दिसंबर 2024 के पूर्व कार्यालय कलेक्टर दुर्ग में भेजने हेतु कहा गया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे