छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

प्राथमिक स्कूल के न्योता भोजन में पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव…

दुर्ग। शनिचरी बाजार स्थित प्राथमिक स्कूल के न्योता भोजन कार्यक्रम में पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव ने बच्चों संग भोजन किया, उन्होंने पौष्टीक खान पान, स्वछता और पढ़ाई के बारे बच्चों को प्रोत्साहित किए। इसके पूर्व विधायक श्री यादव ने स्कूल के बच्चों को भोजन परोसे। न्योता कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।

प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल शा. प्राथमिक स्कूल में आज न्योता भोजन कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए और उन्होंने बच्चों को छत्तीसगढ़ में न्योता के बारे में बताया और बच्चों को भोजन परोसकर स्वयं भी उनके साथ भोजन किये। विधायक को अपने बीच पाकर बच्चे उत्साहित नजर आए, इस दौरान विधायक ने प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ चर्चा करते हुए पढ़ाई लिखाई, खान पान और स्वछता के बारे में बात किए। बच्चों को प्रेरित करते हुए लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे और स्वस्थ और सेहतमंद बने रहने खेल और योग प्राणायाम करने कहा।

उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को पढ़ाई के साथ नैतिक मूल्यों की जानकारी देने कहा। बच्चों संग भोजन पश्चात् विधायक गजेंद्र यादव बच्चों के साथ उनके क्लासरूम के साथ ही स्कूल परिसर का भ्रमण किये। कार्यक्रम में प्राचार्य नितिन अग्रवाल, शिक्षक नीलिमा श्रीवास्तव, सुषमा साहू, रविंद्र विश्वकर्मा, गोविन्द बघेल, पार्षद शेखर चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, मदन जैन, पूर्व पार्षद चैनसुख भट्टड, अनिकेत यादव, बंटी शर्मा उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button