भिलाई – छत्तीसगढ़ में हरेली का त्यौहार सबसे प्रमुख माना जाता है। छत्तीसगढ़ में हरेली के त्योहार के पश्चात सारे त्योहारों की शुरुआत होती है। इसी पारंपरिक त्योहार के अवसर पर भिलाई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रियदर्शनी परिसर भाजपा कार्यालय में हरियाली तिहार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन व भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष हरीश वर्मा मौजूद रहे।
इस शुभ अवसर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ मिलकर सुआ नाच किया जिससे माहौल काफी खुशनुमा हो गया और वहां मौजूद सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य का भी आयोजन कलाकारों द्वारा किया गया। इसके पश्चात सांसद व विधायकों के साथ-साथ समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरेली तिहार के अवसर पर परंपरा निभाते हुए गेड़ी चढ़ समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को हरेली की शुभकामनाएं दी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे