शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद काॅलेज आॅफ नर्सिग के तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन हुआ, यह कार्यक्रम लालबहादुर शास्त्री हाॅस्पिटल, सुपेला में आयोजित किया गया, जिसका इस वर्ष का थीम ‘‘फासला कम करें सभी के लिए स्तनपान में सहायता करें’’ रहा। इसी के आधार पर छात्र -छात्राओं ने नुक्कड़, नाटक एवं डेमोस्ट्रेशन के द्वारा लोगों को जागरूक किया एवं उन से अपील की कि स्तनपान करानेवाली माताओं का सहयोग करें।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी लालबहादुर शास्त्री हाॅस्पिटल के मेडिकल आॅफिसर डाॅं. पी.एम. सिंह रहे, उन्होने नर्सिग महाविद्यालय द्वारा किये गये इस कार्यक्रम की सराहना की और उन्होने भी स्तनपान करानेवाली माताओं का सहयोग करने की अपील की। यह कार्यक्रम चाइल्ड हेल्थ डिपार्टमेंट, कम्युनिटी हेल्थ डिपार्टमेंट एवं ओ.बी.जी. डिपार्टमेंट के द्वारा सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम के पश्चात् समस्त नर्सिग स्टाफ, छात्र -छात्राएॅं एवं लालबहादुर शास्त्री हाॅंस्पिटल के डाॅक्टरस एवं नर्सिग स्टाॅंफ सभी ने मिलकर शपथ ली कि हम सब स्तनपान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएंॅंगे और उन्हे प्रोत्साहित करेगें कि अपने घरों मे स्तनपान करानेवाली माताओं का सहयोग करें।
इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन, श्रीमती सिंधु अनिल मेनन, डायरेक्टर शंकराचार्य काॅलेज आॅफ नर्सिग, काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती शैलजा अनिक, उप प्राचार्या श्रीमती विनिता सत्यकुमार द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए गंगाजली ऐजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आई.पी. मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा ने समस्त स्टाफ एवं छात्र -छात्राओं की सराहना की।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे