Indian Air Force Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना (IAF) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. इसके लिए वायुसेना ने ग्रुप ‘सी’ सिविलियन के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों जो भी वायुसेना में काम करना चाहते हैं, वे भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वायुसेना ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
भारतीय वायुसेना के इस भर्ती के माध्यम से कुल 182 पदों पर बहाली की जाने वाली है. जो भी उम्मीदवार यहां काम करने के इच्छुक हैं, वे रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के 30 दिनों के भीतर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
भारतीय वायुसेना आवेदन करने की आयुसीमा
जो भी उम्मीदवार भारतीय वायु सेना के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
भारतीय वायुसेना में नौकरी पाने के लिए आवश्यक योग्यता
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (साधारण ग्रेड): उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध सिविल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
भारतीय वायुसेना में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
भारतीय वायुसेना में जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर पे मैट्रिक्स 7वें सीपीसी के अनुसार पे लेवल-02 में मासिक सैलरी दी जाएगी.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Indian Air Force Recruitment 2024 Notification
Indian Air Force Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
भारतीय वायुसेना में ऐसे होता है चयन
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार भारतीय वायुसेना भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे