छत्तीसगढ़दुर्ग

यातायात पुलिस द्वारा नियम का अव्हेलना कर स्कूली बच्चो को परिवहन करने वाले ऑटो/वैन पर की गई कार्यवाही…

दुर्ग: जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश पर तथा सतीष ठाकुर,,सदानंद विंदयराज उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, के नेतृत्व में लगातार यातायात के अधिकारी द्वारा स्कूलो में निजी वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले ऑटो/वैन की चेंकिग की गई जिसमे 08 वाहनो में परमिट, फिटनेश, बीमा एवं बिना लायसेंस के मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 6500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया साथ ही इन वाहन चालको को सुरक्षा मानको को पूर्ण करने ओवर लोड बच्चो का परिवहन न करने तथा वाहन के संपूर्ण कागजात पूर्ण रखने कहा गया।

यातायात पुलिस द्वारा नियम का अव्हेलना कर स्कूली बच्चो को परिवहन करने वाले ऑटो/वैन पर की गई कार्यवाही...

यह संयुक्त कार्यवाही आगे जिले के सभी स्कूलो में संचालित होने वाले ऐसे वाहनों की चेकिंग की जावेगी साथ ही इन वाहनो का सत्यापन भी किया जावेगा स्कूल बसों में भी क्षमता से अधिक बच्चो का परिवहन करते पाये जाने पर उन पर भी कार्यवाही की जावेगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button