छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

दुर्ग पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुये 12 अधिकारी एवं कर्मचारी का आभार एवं दी बधाई…

दुर्ग जिला पुलिस से 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हुये कुल 12 अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आज पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, दुर्ग में विदाई समारोह आयोजित किया गया। जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुष्पहार एवं शॉल-श्रीफल से सम्मानित कर पुलिस विभाग की सेवा के लिये आभार व्यक्त किया गया एवं लम्बे वर्षों तक अनुशासित कर्तव्यों के लिये बधाई दी गयी। पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने सेवानिवृत्त अधि. / कर्म. को उद्बोधित करते हुये कहा कि एक बार पुलिस की ट्रेनिंग हो जाने के उपरांत सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी आत्मा अनुशासन से बंधे रहती है, अतः सेवानिवृत्ति के पश्चात् भी इसका सकारात्मक उपयोग करते है, तो अपने जीवन को अनुशासित रख पायेंगे।

सेवानिवृत्त अधि. / कर्म. व्दारा अपने-अपने उद्बोधन में पुलिस की वर्दी पहनकर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का अवसर मिलने पर इसे अपना सौभाग्य बताया और आगे भी जब भी पुलिस विभाग के सहयोग का अवसर मिलेगा, इसके लिये तत्परता से आगे रहेंगे, कहा गया। विदाई समारोह के दौरान अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं एलेक्जेण्डर किरो, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, दुर्ग के साथ ही पुलिस अधीक्षक, कार्यालय के कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे ।

सेवानिवृत्त हुये अधिकारियों में उप निरीक्षक राजीव लोचन सिंह, उप निरीक्षक सेवा राम मण्डावी, उप निरीक्षक बल्दूराम राणा एवं उप निरीक्षक गोवर्धन सिंह, सहायक उप निरीक्षक भोजराम साहू, सहायक उप निरीक्षक झग्गर सिंह, सहायक उप निरीक्षक नकुल प्रसाद, प्रधान आरक्षक कमलनारायण शर्मा, प्रधान आरक्षक श्याम लाल साहू, प्रधान आरक्षक राम कुमार तथा आरक्षक अरूण कुमार एवं आरक्षक रामप्रवेश गुप्ता उपस्थित थे ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button