अपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

सिटी कोतवाली पुलिस व एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही…

दुर्ग / पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन/निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक एसीसीयू सुश्री ऋचा मिश्रा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं एसीसीयू प्रभारी उप. पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाश नायक, निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय (एसीसीयू), थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने वाले के खिलाफ अभियान छेड़े गये अभियान के तहत् दुर्ग कोतवाली पुलिस को अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई विक्रय करने वाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुयी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर

दिनांक 23.03.2024 को जीवन रेखा परिसर दुर्ग में 01. गोर्वधन प्रसाद बंछोर पिता स्व. रामचरण उम्र 47 साल निवासी रिसाली दुर्ग 02. अनीष उर्फ सोना राजपूत पिता मनोज सिंह उम्र 22 साल निवासी शंकर नगर दुर्ग 03. रूस्तम नेताम पिता स्व. श्यामदास उम्र 25 साल निवासी बघेरा दुर्ग से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई अल्प्राजोलम, proxiohm-spas (tramadol), बेचने के मामले में गिरफ्तार किया गया, आरोपी गोर्वधन प्रसाद बंछोर के द्वारा जबलपुर (मध्यप्रदेश) से नशीली दवाई को अनिल माधवनी निवासी रायपुर के द्वारा जबलपुर के राजकुमार गन्नगवनी के माध्यम से आर्डर करके मांगवना बताया, जिस आधार पर अनिल माधवनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर राजकुमार गन्गवानी निवासी जबलपुर के माध्यम से मांगयना बताया, घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत करने पर थाना सिटी कोतवाली के उप. निरीक्षक नवीन राजपूत के नेतृत्व में टीम भेजकर राजकुमार गन्गवानी को पकड़कर पूछताछ करने पर जबलपुर द्वारिका नगर क्षेत्र के राये स्वामी मेडिकल फर्म से दवाई को लाकर अवैध रूप से बेचना बताया, तथा यह भी बताया कि अनिल माधवनी के द्वारा आर्डर देने पर यहां से प्रतिबंधित दवाई को ट्रेव्कलस के माध्यम से दुर्ग राकेश मेडिकल फर्म में भेजना बताने पर वरिष्ठ कार्यालय के आदेश पर सर्च वारंट प्राप्त कर नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के नेतृत्व में टीम निरीक्षक महेश ध्रुव उनि नवीन राजपूत, सउनि किरेन्द्र सिंह एवं औषधि निरीक्षक पी. के. साहू तथा एसीसीयू गाठित कर जबलपुर (मध्यप्रदेश) जाने पर राजकुमार गन्गवानी के द्वारा नशीली दवाई सप्लाई करने वाले व्यक्ति लखन ओचानी के फर्म में सर्च करने पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयां अल्फाजोलम, स्पास्मों मिली और उनसे पूछताछ करने पर बताया कि आयी प्रतिबंधित नशीली दवाईयां अपने साथी राजेश सोनी के पास स्टाक में रखने बताने पर राजेश सोनी के घर में सर्च करने पर प्रतिबंथित नशीली दवाईयां अल्फाजोलम, स्पास्मों व इंजेक्शन मिली आरोपीगण 01. लखन ओचानी पिता बिलेन्द्र राव ओचानी उम्र 35 साल निवासी लालमाटी झम्मनदास चौक (जबलपुर), 02. राजेश सोनी पिता नरेश सोनी उम्र 38 साल निवासी आईटीआई प्रकेशर कालोनी (जबलपुर) एंव राज कुमार गन्गवानी पिता स्व. मोहनदास गन्गवानी उम्र 54 साल निवासी जाग्रीवी नगर अनखेया (जबलपुर) द्वारा जुर्म करना स्वीकर करने पर आरोपियों के कब्जे से आल्फाजोलम टेबलेट 139800 नग, tramadol टेबलेट 8520 एवं बूफेनारफीनक इन्जेक्शन 1450 नग कुल किमती 386050/-रू.

मोबाईल, लैपटॉप, बिल व अन्य दस्तावेज जप्त कर गिरफ्तार कर प्रकरण में अपराध क्रमांक 157/2024, थारा 8, 22, 27(क) नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही कर आरोपियों को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया किया है। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे), निरीक्षक महेश ध्रुव, ड्रग्स इंसपेक्टर पीताम्बर साहू, उनि नवीन राजपूत, सउनि किरेन्द्र सिंह, प्र.आर. प्रदीप सिंह, प्र.आर. जावेद खान, प्र.आर. संतोष मिश्रा, आरक्षक शौकत हयात, धीरेन्द्र यादव एवं गौर सिंह, शामिल रहे।

आरोपी का नाम

01. लखन ओचानी पिता बिलेन्द्र राव ओचानी उम्र 35 सल निवासी लालमाटी झम्मनदास चौक (जबलपुर),

02. राजेश सोनी पिता नरेश सोनी उम्र 38 साल निवासी आईटीआई प्रकेशर कालोनी (जबलपुर)

03. राज कुमार गन्गवानी पिता स्व. मोहनदास गन्गवानी उम्र 54 साल निवासी जाग्रीवी नगर अनखेया (जबलपुर)

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button