दुर्ग – नगर पालिक निगम के द्वारा कल 28 जनवरी 2024 को पांचवा भव्य फ्लावर शो का कार्यक्रम राजेंद्र पार्क में रविवार प्रात 11:00 बजे प्रारम्भ होगा।जिसको लेकर राजेन्द्र पार्क में अधिकारी/कर्मचारी तैयारी में जुट गए हैं।फ़्लावर शो कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गजेंद्र यादव,अध्यक्षता महापौर धीरज बाकलीवाल व विशेष अतिथि सभापति राजेश यादव के द्वारा किया जाएगा।विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा व वार्ड पार्षद श्रीमती बबिता यादव की उपस्थिति में संपन्न होगा।नगर पालिक निगम के इस भव्य फ्लावर शो कार्यक्रम में अनेक प्रजाति के फूलों एवम फलों की प्रदर्शनी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है।
कल रविवार को राजेन्द्र पार्क में भव्य पांचवा फ्लावर शो,रंग – बिरंगे फूलों की खुशबू से महकेगा,फ्लॉवर शो में रंग-बिरंगी फूलो से सजेगा आनंद लेने राजेन्द्र पार्क में उमड़ेगी लोगो की भीड़ रहेगी।नगर पालिक निगम दुर्ग के द्वारा पारिवारिक वातावरण के अनुसार मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं इसके साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्टॉल बनाए गए हैं जहां प्रतिभागी अपना पंजीयन कराकर भाग ले सकेंगे!
निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर ने शहर की आम जनता से अपील है कि वे नगर निगम दुर्ग के इस भव्य फ़्लावर शो आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ उठाएं।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जीते हुए प्रतिभागीयो को पुरुस्कार दिया गया।राजेन्द्र पार्क में फ्लावर शो कार्यक्रम के दौरान पार्क के बाहर स्टॉल लगाने वाले पौधे लगाने,स्व-सहायता समूह, फल विक्रेता,चाट गुपचुप के अलावा विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करने वाले 70 -80 परिवार को रोजगार मिलेगा जो राजेन्द्र पार्क में कार्यक्रम के दौरान स्टॉल लगाकर उन्हें व्यवसाय करने के अवसर मिलेंगा।जिससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे