छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों की सतर्कता से हाईवे में हादसा टाला…

दुर्ग:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, राम गोपाल गर्ग के निर्देश में एवम उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सतीष ठाकुर, सदानंद विंधराज के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 53 में अंजोरा बाईपास से कुम्हारी टोल प्लाजा 40 किलोमीटर के बीच में चार हाईवे पेट्रोलिग तैनात किए गए हैं जो लगातार हाईवे में लगने वाले जाम सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद का कार्य करते आ रही है

आज आज दिनांक को शाम 6.30 बजे हाईवे 3 के बीच क्षेत्र मे जांजगीर क्षेत्र में एक SUV चलती कार में आग लग गई यह कार दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही थी जिसमें परिवार बैठा हुआ था कार से धुआं उठते देख हाईवे पेट्रोलियम के जवानों के द्वारा कार को साइड लगवाया गया तब तक उस कर में आग लग गई थी जिसे तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग में रखा फायर एग्जीबिशन एवं संसाधनों से आरक्षक नरेंद्र वर्मा एवं आरक्षक हेमंत नेताम के द्वारा आग पर काबू पाया गया और वाहन को धक्का देकर साइड लगाया गया जिससे हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों को सूझबूझ से एक दुर्घटना टल गई और किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button