
दुर्ग। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 23.7.2021 को आरोपी राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव अपने सहयोगी श्रीमति परवीन खान, आशिया खान एवं साहू डायवर के साथ प्रार्थी के.व्ही. शशी के घर पंचशील सेक्टर ए सडक नं. 07 बोरसी जाकर गैती, बडा हथौडा, फावडा लेकर तैयारी के साथ एक राय होकर प्रार्थी के स्कूल व मकान में घुसकर लोहा जाली से बने अहाता एवं सीढी, गेट, टाईल्स को तोडफोड कर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी के घर में अनाधिकार प्रवेश कर प्रार्थी एवं उसके परिजनों को जमीन खाली करने के लिए डराना धमकाया है।
प्रकरण के मुख्य आरोपी राजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को पूर्व में हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर दिनांक 30.7.2021 को गिरफ्तार किया जाकर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण के शेष फरार आरोपीगणों की पता तलाश के दौरान आरोपिया परवीन शेख को आज दिनाॅक 21/07/2025 के 14/30 बजे गिर0 कर गिर0 कर रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
नाम फरार आरोपिया:-
परवीन शेख पति स्व0 सलीम शेख उम्र 60 साल पता तकिया पारा वार्ड 8 जिला दुर्ग को
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




