छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

ठेका श्रमिकों के लिए सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित…

भिलाई इस्पात संयंत्र के उपयोगिताएं संगठन द्वारा ठेका श्रमिक सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन संयंत्र परिसर स्थित वर्क्स बिल्डिंग-3 सभागार में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि सेवाएं) डी. सतपथी के मुख्य आतिथ्य में कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन करने, सतर्कता बरतने एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाले श्रमिकों को सम्मानित व प्रेरित करने के लिए किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) जे. पी. सिंह ने की।

समारोह में कुल 10 ठेका कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना तथा उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों को सम्मानित करना था। इस अवसर पर ठेका श्रमिकों को तीन श्रेणियों सुरक्षा सर्वोत्तम, सुरक्षा अनमोल तथा सुरक्षा दक्ष श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत सुरक्षा सर्वाेत्तम से 02 श्रमिक को, सुरक्षा अनमोल से 02 श्रमिक और सुरक्षा दक्ष से 06 श्रमिकों पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (पीएलईएम) एम. वी. बाबू, महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई) एस. के. बेहरा, महाप्रबंधक (ओपी-2) नदीम खान सहित उपयोगिताएं संगठन के विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सुरक्षा पुरस्कार पहल की सराहना की। उन्होंने संयंत्र में ‘शून्य दुर्घटना’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने और सुरक्षित कार्य संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रेरित किया। संयंत्र के भीतर और बाहर, जीवन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा प्रथाओं का पालन करने का आग्रह किया।
कार्यक्रम का संचालन विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई) एस. पी. निगम, द्वारा किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button