
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सी. एण्ड आई. टी. विभाग के सभागार में 31 मई 2025 को राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रमुख समीर गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (सी. एण्ड आई. टी.) थे। कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक (सी. एण्ड आई. टी.) एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी संदीप झा ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि, विभाग द्वारा राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों का पालन किया जा रहा है, व अधिकाधिक कार्यालयीन कार्य एवं पत्राचार हिंदी में किये जा रहे हैं। संयंत्र एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग स्तरीय विभिन्न आयोजनों एवं प्रतियोगिताओं में भी विभागीय कार्मिक सक्रिय रूप से भाग लेते हैं।
उन्होंने सी. एण्ड आई. टी. विभाग द्वारा संयंत्र स्तरीय ऑनलाइन हिंदी ज्ञान घोषणापत्र, ऑनलाइन हिंदी तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि प्रणाली का निर्माण, संयंत्र के विभिन्न विभागों के विभागीय वेबसाइटों के द्विभाषीकरण, सेल केन्द्रीय वेतन प्रणाली की वेतन पर्चियों तथा अन्य महत्वपूर्ण काग़ज़ात के द्विभाषीकरण सहित हिंदी के क्षेत्र में कई अन्य विभागीय उपलब्धियों की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सी. एण्ड आई. टी.) समीर गुप्ता, ने कहा कि, हिंदी हमारी मुख्य भाषा है व भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए सी. एण्ड आई. टी. विभाग पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा हिंदी के प्रगामी प्रयोग के प्रोत्साहन के लिए सतत प्रयासरत है। विभाग में हिंदी के प्रचार-प्रसार तथा प्रोत्साहन हेतु कार्यशालाओं के आयोजन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय प्रतिभागिता के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। हिंदी में कार्यालयीन कार्य करना गर्व की अनुभूति प्रदान करता है।
हम हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य सुनिश्चित करते हुए विभागीय स्तर पर विभिन्न कार्यों में हिंदी की अनिवार्यता लागू कर रहे हैं। हिंदी को प्रोत्साहन तथा कार्यालयीन कामकाज में हिंदी का प्रयोग हमारा राष्ट्रीय दायित्व है, इसके लिए विभाग में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में महाप्रबंधकगण सुश्री नीना जायसवाल, सुश्री सुमिता डे, अरुण कोटनीस, अजय सचदेव, त्रिवेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार गौतम, सुश्री सर्वाणी दास, सुश्री शिवानी जत्रेले, सुश्री मंजू जेकब, उप महाप्रबंधकगण, सुश्री निधि चन्द्राकर, सुश्री दीपमाला, सहायक महाप्रबंधकगण जितेन्द्र मीणा, सुश्री नम्रता ज़ेफ्रिन, रितेश अवधिया, तेजकरन सिंह हंस, वरिष्ठ प्रबंधकगण आदित्य दुबे, मोहम्मद सलीम कुरैशी, सुश्री शादमा खान, सुश्री सरिता सहारे, सहायक प्रबंधक सुश्री सुजाता पाटिल, कनिष्ठ प्रबंधक विक्रम सिंह यादव, जूनियर इंजीनियर सौमित्र विश्वास, सुकला सिंह, इंजीनियरिंग असिस्टेंट डी. एम. राव, आकाश वर्मा, सुश्री शिवानी वज़लवार, निरीक्षक सतीश कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी, ने ऑनलाइन वोइस टाइपिंग का सजीव प्रदर्शन किया तथा राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही राजभाषा एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसके विजेता रहे :- प्रथम- जूनियर इंजीनियर राजीव सिंघई, द्वितीय- वरिष्ठ प्रबंधक इरफ़ान सिद्दीकी, एवं तृतीय- महाप्रबंधक त्रिवेंद्र कुमार।
प्रोत्साहन पुरस्कार उप महाप्रबंधक चन्दू देवराम टेंभुर्णे, सहायक महाप्रबंधक रमित चौधरी, एवं जूनियर इंजीनियर जितेन्द्र कुमार ने जीते।
कार्यशाला का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (सी. एण्ड आई. टी.) एवं विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी संदीप झा ने किया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




