
संपन्न हुए नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आभार जताया है भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने आम जनमानस, दुर्ग नगर निगम के चुनाव संचालक दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, विधायक गजेंद्र यादव ,ललित चंद्राकर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन भाजपा पदाधिकारी, शक्ति केंद्र के संयोजक, सहसंयोजक, बूथ स्तर के कार्यकर्ता, विभिन्न समाजों का हृदय से आभार जताया हैं उन्होंने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस ने भी अपना सहयोग समर्थन और स्नेह दिया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव के लिए अपना मतदान करने के बाद कहा कि दुर्ग में लोकतंत्र के इस महापर्व पर सुबह से ही जिस संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुँचे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि जनता छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त करके विकास की गंगा बहाने के लिए संकल्पित है।
श्री कौशिक ने निकाय चुनाव के मतदान में स्वस्फूर्त हिस्सा लेने के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त कर कहा कि स्वस्फूर्त मतदान का प्रतिशत इस बात का स्पष्ट संकेत है कि दुर्ग के कई वार्ड में परिवर्तन की प्रचण्ड लहर बह रही है और कांग्रेस के कुशासन और कुनीतियों से त्रस्त मतदाता कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के निश्चय के साथ मतदान केंद्रों तक बड़ी संख्या में पहुँचे। श्री कौशिक ने कहा कि जिस उद्देश्य के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए भाजपा के पक्ष में जनता-जनार्दन ने स्वस्फूर्त भारी मतदान किया है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे