छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं मंडाई मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर…

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदखुरी , थनौद, नगपुरा में सतनामी समाज के तत्वावधान में आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं मंडाई मिलन समारोह में सम्मिलित मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।

बाबा गुरु घासीदास जी और गुरु गद्दी की विधिवत पूजा-अर्चना कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किए। और प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की इस दौरान महिला युवा , बुजुर्ग द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया पंथी दल द्वारा आकर्ष पंथी नृत्य किया गया।

बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं मंडाई मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर...

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ का समाज एक समतामूलक समाज है। इस समाज के निर्माण में बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों की छाया स्पष्ट नजर आती है। मनखे-मनखे एक समान के अपने संदेश से यही बात उन्होंने कह दी। जब एक दूसरे को समानता के दृष्टिकोण से देखना शुरू कर देंगे तो बैरभाव स्वतः ही समाप्त हो जाएगा।

उनका यह संदेश केवल समाज ही नहीं अपितु देश-दुनिया को एकजुटता के सूत्र में बांधता है। ऐसे समय में जब विघटनकारी तत्व देश की एकता को तोड़ने की साजिश में लगे हैं, बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश प्रकाश स्तंभ की तरह हमें रास्ता दिखा रहे हैं।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। धान के कटोरे की पहचान जिन किसान भाइयों से है, वे सुखी समृद्ध रहें इसके लिए हम किसान भाइयों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल तथा 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद रहे हैं। पिछली बार हमने 145 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा, इस बार उम्मीद है कि धान खरीदी का यह आंकड़ा 160 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगा।

बाबा जी ने महिला और पुरुषों के बीच समानता का संदेश भी दिया है। यह समानता तब आयेगी जब आर्थिक रूप से भी हमारी माताएं-बहनें पूरी तरह से सशक्त हों, इसके लिए ही मोदी जी ने हमारी माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना के रूप में हर महीने एक हजार रुपए की गारंटी दी।

बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं मंडाई मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर... बाबा गुरु घासीदास जयंती एवं मंडाई मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर...

शपथ ग्रहण के पहले दिन से ही हमारी सरकार ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए काम करना आरंभ कर दिया था। तीन महीने के भीतर ही हमने 70 लाख माताओं-बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए की राशि देनी आरंभ कर दी। अब तक हम योजना की दस किश्त दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं को रोजगार के उचित अवसर मिल सकें, परीक्षाओं में पूरी तरह पारदर्शिता हो, इसके लिए भी हमने कार्य किया। पीएससी परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपी गई। इस साल पीएससी की परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित हुई।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच हेमलता देशमुख , उपसरपंच ख़ेमलाल चंद्राकर , पंच उमा यादव , नूतन निर्मलकर , दुर्गा देवांगन जी, नंदिनी गायकवाड, त्रिवेणी देवांगन, दुर्गेश साहू, संजय बघेल जी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, किशन यादव, सतनामी समाज के अध्यक्ष देवी लाल चंद्राकर, खुटेल हाई स्कूल अध्यक्ष राजू चंद्राकर सदस्य हरेंद्र घृतलहरे, अंजोरा मंडल अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, डॉ राजेश्वर यादव, अध्यक्ष, गेवन खरे उपाध्यक्ष सत्येन्द्र,घृतलहरे अरुण खरे पुरुषोत्तम कोसरे, पंकज खरे सचिन कुलदीप यशवंत यशु संतोष जनपद सदस्य हरेंद्र घृतलहरे, दिलिप देशमुख बूथ अध्यक्ष टेक राम साहू भूपेन्द्र गायकवाड, गौकरण, बघेल समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button