छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पेट्रोलिंग करते समय सुचना मिलने पर जलती बाईक को बुझाने का किया गया प्रयास…

दुर्ग:- जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश तथा सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन में तथा सदानंद विंध्यराज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में आज दिनांक को यातायात भिलाई 03 जोन प्रभारी बोधिराम धीरहे अपने हमराह के साथ अपने जोन क्षेत्र के अमलेश्वर सकरा मार्ग पर पेट्रोलिंग करते समय एक राहगीर के द्वारा सुचना दिया गया की ग्राम सकरा के गार्डन के बाहर खड़े एक बाईक में आग लग गयी हैँ जिसपर तत्काल पहुंच कर अन्य बाईक को जलने बचाने हटाया गया और जलती हुई बाइक को बुझाने का प्रयास किया गया, तत्पश्चात अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना अमलेश्वर को सूचना देकर बाइक को पेट्रोलिंग के सुपुर्द किया गया।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पेट्रोलिंग करते समय सुचना मिलने पर जलती बाईक को बुझाने का किया गया प्रयास...

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button