छत्तीसगढ़दुर्ग

तीन दिवसीय पॉवर कंपनीज अंतर्क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 संपन्न…

दुर्ग – केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा आयोजित पॉवर कंपनीज अंतर्क्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 स्पर्धा का समापन शानदार मैच के साथ हुआ। फाइनल मैच में कोरबा पश्चिम की टीम ने बिलासपुर की टीम को 1-0 से शिकस्त देकर अपना टाइटल बचाते हुए लगातार तीसरी बार विजेता का खिताब अपने नाम किया।

प्रथम पाली में दोनों टीम बराबरी पर रहे, परंतु दूसरी पारी में कोरबा पश्चिम के खिलाड़ी लव कौशिक ने मैच का पहला शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को विजयी बना दिया। इससे पूर्व कोरबा पश्चिम लगातार पॉच बार की विजेता रह चुकी है। बिलासपुर रीजन लगातार दूसरी बार उपविजेता रही। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब कोरबा पश्चिम के अमन सिंह को दिया गया।

स्पर्धा का आयोजन दिनांक 20 से 22 नवंबर 2024 तक हॉस्पिटल सेक्टर भिलाई में सेक्टर-09 हॉस्पिटल के पास स्थित फुटबॉल मैदान में किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करते हुए श्री जामुलकर ने कहा कि यह प्रतियोगिता ना केवल खेल की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है, बल्कि हमारे विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक साथ लाने और खेल के माध्यम से जीवन मूल्यों को सिखाने का एक अवसर भी है।

फाइनल का रोमांचक मैच देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। उन्होंने कहा कि विगत तीन दिनों में जिस तरह से खेल मैदान पर विद्युतकर्मियों ने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया, उसी तरह अपने कार्यक्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर कंपनी का नाम रोशन करें।

मैं विजयी टीम के साथ-साथ उपविजेता एवं शेष टीमों को हार्दिक बधाई देता हूं। स्पर्धा में पावर कंपनीज के नौ क्षेत्रों की टीमों यथा मेजबान टीम दुर्ग क्षेत्र, कोरबा पूर्व, कोरबा पश्चिम, अंबिकापुर, रायपुर केन्द्रीय, रायपुर क्षेत्र, जगदलपुर, मड़वा एवं बिलासपुर क्षेत्र खिलाड़ियों के बीच कुल 19 मैच हुए।

प्रतियोगिता में विजयी रहे कोरबा पश्चिम के फुटबॉल टीम में सर्वश्री क्रिस्ट पॉल कुजुर, सरजुन राम, पी.के.बघेल, बिपीन टोप्पो, लव कौशिक, उमेश वर्मा, अमन किशोर, शिव शंकर भगत, सुबेश बघेल, राजेन्द्र पॉल कंवर, सहदेव कुमार दास, सुशांत कटकवार, परवेश, सुनील भार्या, गुडविन लकड़ा एवं विकास लाल। टीम के मैनेजर मयंक बारडिया थे।

सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अभियंता तथा मंचासीन अतिथियों ने पुरस्कृत किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीस खिलाड़ियों को राष्ट्रीय विद्युत मंडल प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया गया है।
क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के सचिव(क्रीड़ा) अधीक्षण अभियंता नगर वृत्त तरुण कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं फुटबॉल मैदान उपलब्ध कराने हेतु यूथ खेल एवं सांस्कृतिक समिति को धन्यवाद दिया।

समापन समारोह में अधीक्षण अभियंता एस.मनोज, पी.पी.सिंह,  एस.के.भूआर्य, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी के.बी.बन्सोड़, डीजीएम(एफ एंड ए) वाय.कोसरिया, केन्द्रिय पर्यवेक्षक  बलवंत पाटिल, इसके साथ ही सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के समस्त कार्यपालन अभिंयता, सहायक अभियंता सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कल्याण अधिकारी डी.के.डूम्भरे द्वारा किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button